
*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
जनपद-बाराबंकी
पराली प्रबन्धन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने हेतु आज दिनांक 14-10-2025 को जिलाधिकारी महोदय, बाराबंकी द्वारा तीन जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नवाबगंज, हैदरगढ़ एवं रामनगर तहसील हेतु रवाना किया गया जबकि फतेहपुर तहसील में पूर्व से ही प्रचार वाहन संचालित है। इन प्रचार वाहनों द्वारा सम्बन्धित तहसील की समस्त ग्राम पंचायत में लगातार भ्रमणशील रहते हुये किसान भाइयों को पराली प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इसके पूर्व उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा प्रातः 09 बजे उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत कृषि विभाग के 20 कर्मचारियों का दल 05 दिवसीय भ्रमण हेतु विवेकानन्द पर्वतीय संस्थान, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड रवाना किया गया, जहां कर्मचारियों द्वारा मिलेट्स की उन्नत पद्धतियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आवंटित क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित किया जायेगा।
इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), बाराबंकी की अध्यक्षता में पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी, उप कृषि निदेशक, बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी के साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में समस्त बीट सिपाहियों को सक्रिय रहकर पराली जलने से रोकने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कृषि एवं समस्त सम्वर्गीय विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी स्वयं एवं क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से लगातार भ्रमणशील रहकर किसान भाइयों को पराली प्रबन्ध के सम्बन्ध में जागरूक करना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि बिना एस0एम0एस0 के कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर न चलने दी जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय, बाराबंकी की अध्यक्षता में अपरान्ह 12ः00 बजे से डी0आर0डी0ए0 सभागार, बाराबंकी में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मा0 जिला पंचायत सदस्य श्री राम बरन वर्मा, प्रगतिशील कृषक श्री राम किशोर पटेल, श्री विक्रान्त सैनी श्री के0के0 यादव‘गुड्डू’, श्री सनत कुमार, श्री केवल बहादुर सिंह के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक, बाराबंकी, उप कृषि निदेशक, बाराबंकी, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, बाराबंकी, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई, चकबन्दी अधिकारी, खनन अधिकारी आदि के साथ ही कृषि एवं सम्वर्गीय विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा विगत किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक शिकायत के निस्तारण की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं जिन शिकायतों में संतोषजनक निस्तारण नहीं पाया गया, उनसे सम्बन्धित अधिकारियों को पुनः निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कृषकों द्वारा कृषि से सम्बन्धित अपनी विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से रबी फसल सत्र के पूर्व समय से नहरों की खुदाई/सफाई कराये जाने, धान की खरीद 15 अक्टूबर से प्रारम्भ करने, निराश्रित पशुओं को गौशाला में पहुंचाने हेतु अभियान चलाये जाने एवं पशुओं का पंजीकरण कराने आदि के बारे में कृषकों द्वारा अपनी समस्यायें प्रस्तुत की गई जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही किसान भाइयों द्वारा लघु सिंचाई विभाग में पारदर्शी तरीके से किसानों के चयन एवं लाभ वितरण हेतु विभाग की प्रशंसा की गई जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की गई। सभी अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का यथासम्भव समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*