October 17, 2025
IMG-20251014-WA0628

*नमस्कार मैं पत्रकार राम मिलन यादव बता दे की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के चलाए गए अभियान में आज बहुत बड़ी सफलता मिली आज़मगढ़ में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से बिहार जा रही एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद*

STF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई में मिली सफलता, 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया और STF निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 229 किमी के पास एक संदिग्ध कंटेनर वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए 232 किमी टोल प्लाजा के पास वाहन (संख्या MH04KF4377) को रोका गया। पूछताछ में चालक भीमा राम (25) और सहयोगी योगेश कुमार (24), दोनों बाड़मेर, राजस्थान के निवासी, ने स्वीकार किया कि वे चंडीगढ़ से बिहार शराब तस्करी कर रहे थे। वाहन की जांच में 537 पेटियों में 2724 बोतल (750 मिली), 4032 बोतल (375 मिली), और 6816 बोतल (180 मिली) McDowell’s No.1 ब्रांड की शराब बरामद हुई।
जांच में पता चला कि शराब की बोतलों पर लगे QR कोड और वाहन के चेसिस नंबर में फर्जीवाड़ा किया गया था। अभियुक्तों ने बताया कि वे आशु और राहुल नामक व्यक्तियों के इशारे पर तस्करी कर रहे थे। उनके पास से 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया। इस मामले में थाना कंधरापुर में मुकदमा संख्या 317/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम और 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों ने नगर में किया पथ संचलन*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *