*आजमगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
*पत्नी ने जेठ जेठानी पर हत्या का लगाया आरोप*
*नौ दिन पूर्व कोतवाली में मारपीट धमकी देने की थी शिकायत*
आजमगढ़ सगड़ी जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर जमालुद्दीन पट्टी (जीयनपुर ) गांव में नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।जबकि पत्नी जेठ,जेठानी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवेंद्र प्रजापति पुत्र विजय प्रजापति उम्र 28 साल की शादी 1 जून 2025 को गुड्डी देवी से हुई थी शादी के बाद से ही जेठ जेठानी और माता द्वारा दहेज आदि के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसको लेकर जीयनपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का जेठ जेठानी स आदि के खिलाफ 15 दिन पहले का मुकदमा भी दर्ज है वह एक सप्ताह पूर्व भी मारपीट वह पैसा मांगने को लेकर जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पत्नी गुड्डी देवी का आरोप है कि मेरे पति को जमीन के विवाद को लेकर जो सास जेठ और जेठानी को जमीन लिखना चाहती थी उसको लेकर मेरे पति को मारा पीटा गया और हत्या कर दी गई। इसमें उसके मायके सहित अन्य लोग भी शामिल हैं। हालांकि शव सुबह आठ बजे घर से लगभग 700 मीटर दूर सिवान में नाले के पास नीम के पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला। उसके उपरांत दर्जनों महिलाओं और पुरुषों की दर्जनों की संख्या थाने पर पहुंचकर जीयनपुर कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया हालांकि पुलिस ने समझा बूझकर सबको शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए मौके पर पहुंच चुकी थी और जांच की कार्रवाई की जा रही है।घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि जीयनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जमालुद्दीन पट्टी गांव में पेड़ के सहारे एक व्यक्ति का गमछे के फंदे से लटकता शव मिला है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*