October 30, 2025

तेज रफ्तार का कहर दो में हुई टक्कर तीन हुए घायल

खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां नजीबाबाद
कोटद्वार रोड पर कार और बाइक की आपस में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिससे कुछ देर के लिए दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।बताते चलें आज कल हादसे तेज रफ्तार होने के कारण देखने को मिल रहे हैं मगर फिर भी कुछ वाहन चालक गाड़ी पर सवार होकर एक्सीलेटर के कान ऐंठते हुए नजर आते हैं जिससे हादसा हो जाता है।वही घटना को लेकर चैनल के विशेष संवादाता यासिर शम्सी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके सामने कही भी कोई घटना या दुर्घटना घटती है तो उसे तुंरत अस्पताल लेकर जाए जिससे उसका जीवन बचाया जा सके कियू कि हादसे के बाद देखा जाता है कि लोग घायलों की वीडियो बनाने में इतना व्यस्त हो जाते है और घायल तड़पता रहता है अगर घायल को समय रहते उपचार मिल जाए तो उससे उसकी जान बचाई जा सकती है।खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे ये बात लोगों तक पहुंचे।और अगर हमारे चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है बैल आइकन पर जाकर चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

संवाददाता यासिर शम्सी।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  इंडियन ऑयल द्वारा दिया गया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *