October 30, 2025
IMG-20241119-WA0021

शिवकुमार की रिपोर्ट

प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के भाजपा और उसके सरकार को प्रदेश की जनता से अधिक विश्वास प्रदेश के पुलिस और नौकरशाहों पर हैं। सरकार इनके बल पर मतदान को प्रभावित कर के अपना पीठ थपथपाने के फिराक में लेकिन इस बार ऐसा होने वाला नहीं हैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जनता इस सरकार को सबक सिखाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।उक्त बाते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मंगलवार को कही और सरकार पर आरोप लगाया कि जिन जनपदों में उपचुनाव हो रहे है वहां सरकारी मशनरियों का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा हैं सरकार के लोग जनता से वोट मांगने के बजाय नौकरशाहों पर दबाव बना रहे हैं जिससे अधिकारी भी सहमे हुए हैं स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री अलग अलग बहाने से चुनाव वाले जनपदों अनेकों बार जा कर बैठके कर रहे हैं। मै अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में एक मुख्यमंत्री को उपचुनाव में इतने निचले स्तर पर जा कर प्रचार करते हुए नहीं देखा है।प्रदेश के मुखिया की भाषा शैली एवं उनके पद और पद के प्रति लिए गए शपथ के विपरीत रही हैं उनके इश आचरण से जिस पद पर है उस पद की गरिमा घटी है। रामगोविन्द चौधरी मंगलवार को जिला मुख्यालय के जगदीशपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस के साथियों से कहा कि पार्टी ने इस चुनाव में मुझे स्टार प्रचारक नामित किया था इस नाते उपचुनाव वाले लगभग अधिकतर क्षेत्रों में मै गया और पाया कि हर जगह इस सरकार के कार्यशैली के खिलाफ लोगो में जबरदस्त आक्रोश हैं जिससे सरकार डरी हुई हैं यही कारण हैं कि अपनी प्रतिष्ठा बचाने हेतु अधिकारियों का सहारा ले रही हैं। और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाल पीला कार्ड जारी करा कर मतदान को प्रभावित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो “पीडीए” का नारा दिया हैं उसके प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा हैं। महिला सशक्तिकरण का खोखला नारा देने वाली बीजेपी 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक भी महिला को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया हैं वहीं पर समाजवादी पार्टी ने 9 में से 5 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतार कर आधी आबादी को यह संदेश दिया हैं कि समाजवादी पार्टी ही वास्तविक रूप से महिला सशक्तिकरण की पैरोकार हैं। रामगोविन्द चौधरी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र एवं संविधान के सुरक्षा हेतु सभी लोग एकजुट होकर महंगाई बेरोजगारी थोपने वाली किसान निरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने हेतु समाजवादी पार्टी का साथ दे। इस अवसर पर सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी “बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव,रजनीश पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष गण आदि भी उपस्थित रहे।

See also  बलिया।8 ब्लॉक के बेसिक शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन आज जनता इंटर कालेज नगरा के प्रांगण में 16 फरवरी दिन रविवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरी

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *