फर्रुखाबाद यूपी
बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा खुले ट्रांसफार्मरों के आसपास सेम ईटों का प्रयोग कर बनाई जा रही दीवारें दुर्घटनाओं को जन्म देने की ओर अग्रसर
फर्रुखाबाद की कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के अलावा कई जगह अन्य स्थानों पर बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा से सेम ईंटों का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है इसके अलावा खुले ट्रांसफार्मरों से बढ़ रही दुर्घटनाओं के लिए ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ दीवार खड़ी कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार अपनी मन मर्जी मुताबिक ईंटों का इस्तेमाल कर दुर्घटनाओं को रोकने के बजाए नई घटनाओं को जन्म दे रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी मामले से पुरी तरह अनजान बने हुए हैं आपको बताते चलें कि शहर में खुले ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ दीवार खड़ी कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम चल रहा है जिसमें घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है जिस तरह से ठेकेदार काम कर रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि कभी भी दीवारें गिर सकती हैं और कोई भी घटना घटित हो सकती है जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि ठेकदार पर किसी अधिकारी का कोई अंकुश नहीं है वह धड़ल्ले से सेम ईंट, बालू का उपयोग कर रहे हैं और तो और दीवार खड़ी करने के लिए कोई एक फूट नींव तक नहीं खोदी जा रही है आखिर नींव ना होने पर दीवार कैसे रुकेगी ये तो भगवान ही जाने
मुहीद अहमद इदरीसी
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
