पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते डॉक्टर से पति को मौत के घाट उतरवाया पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला व उसके आशिक के साथ घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों सहित जेल भेजा।
खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां पुलिस ने आज एक पति पत्नी के पवित्र रिश्तों को खून में तब्दील कराने वाली महिला को उसके प्रेमी के साथ हत्या करने में शामिल चार आरोपियों को घटना का खुलासा करते हुए जेल भेजा है।बताते चलें कि धामपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक बाइक सवार को कुछ बाइक सवारों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था वही हत्या को लेकर मृतक की मां ने अपनी बहु पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि उसके पुत्र को उसकी पत्नी ने मौत के घाट उतरवाया है पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की जांच करते हुए चार आरोपियों सहित डॉक्टर और महिला काे गिरफ्तार कर आज घटना का सफल अनावरण कर दिया जिसमें पकड़े गए घटना के मास्टर माइंड ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रति से जान पहचान 12 13 सालों से है मगर शादी के बाद से बात चीत समाप्त हो गई थी मगर कुछ दिन पहले उसके क्लीनिक पर प्रति अपने बच्चे की दवाई दिलाने आई और वहां से हमारी बात चीत शुरू हो गई।प्रति ने मुझे बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और वो उससे दुखी हैं जिसके बाद हम दोनों ने उसको मौत की नींद सुलाने की योजना बनाते हुए उसकी ढाई लाख रुपए में सुपारी दे डाली और उसको मौत के घाट उतरवा दिया। बताते चलें कि सबसे पवित्र रिश्ता 7 जन्मों तक साथ निभाने वाली पत्नियां ही ऐसे काम करने लगेगी तो इस पवित्र रिश्तो से विश्वास ही उठ जाएगा ।
संवाददाता यासिर शम्सी की रिपोर्ट
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
