October 30, 2025
IMG-20241120-WA0028(1)

पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते डॉक्टर से पति को मौत के घाट उतरवाया पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला व उसके आशिक के साथ घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों सहित जेल भेजा।

खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां पुलिस ने आज एक पति पत्नी के पवित्र रिश्तों को खून में तब्दील कराने वाली महिला को उसके प्रेमी के साथ हत्या करने में शामिल चार आरोपियों को घटना का खुलासा करते हुए जेल भेजा है।बताते चलें कि धामपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक बाइक सवार को कुछ बाइक सवारों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था वही हत्या को लेकर मृतक की मां ने अपनी बहु पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि उसके पुत्र को उसकी पत्नी ने मौत के घाट उतरवाया है पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की जांच करते हुए चार आरोपियों सहित डॉक्टर और महिला काे गिरफ्तार कर आज घटना का सफल अनावरण कर दिया जिसमें पकड़े गए घटना के मास्टर माइंड ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रति से जान पहचान 12 13 सालों से है मगर शादी के बाद से बात चीत समाप्त हो गई थी मगर कुछ दिन पहले उसके क्लीनिक पर प्रति अपने बच्चे की दवाई दिलाने आई और वहां से हमारी बात चीत शुरू हो गई।प्रति ने मुझे बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और वो उससे दुखी हैं जिसके बाद हम दोनों ने उसको मौत की नींद सुलाने की योजना बनाते हुए उसकी ढाई लाख रुपए में सुपारी दे डाली और उसको मौत के घाट उतरवा दिया। बताते चलें कि सबसे पवित्र रिश्ता 7 जन्मों तक साथ निभाने वाली पत्नियां ही ऐसे काम करने लगेगी तो इस पवित्र रिश्तो से विश्वास ही उठ जाएगा ।

See also  प्रवर्तन टीमो ने 16 ई-रिक्शा किये सीज, अन्य अभियोग मे 6 चालान*

संवाददाता यासिर शम्सी की रिपोर्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *