अशोक सिंह की रिपोर्ट
मेंहनगर आजमगढ़
अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा प्रान्तीय आह्वान पर खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के ग्रामीण गरीबों की समस्या को लेकर मेहनगर, मिर्जापुर, ठेकमा, तहबर पुर,लालगंज ब्लाक पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण गरीबों की मांग को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने कहा कि योगी राज जंगल राज में तब्दील हो गया है बुल्डोजर और फर्जी इनकाउंटर ही इनके इंसाफ का आधार बन चुका है जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा कर राज्य में कानून के राज की वकालत की है उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार देश से लोकतंत्र और संविधान खत्म कर पूरे देश में आतंक का राज कायम कर अपने कारपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने और मजदूरों किसानों के अधिकार पर कानून बना कर हमला कर रही है इसी का नतीजा है कि श्रम कानून बदलाव किया गया उन्होंने कहा कि गरीबों को रोजगार बेहतरीन मजदूरी देने के बजाय मजदूरों के काम के घंटे बढा़ दिए गए मजदूरी घटा दी गयी इतना ही नहीं गांवों तक माइक्रोफाइनेन्श कम्पनियों का जाल इतना फैला है की गरीब महिलाएं इनके कर्जे के बोझ से कराह रही हैं आवास देने के बजाय सरकार गरीबों के घर पर बुलडोजर चलवा रही है कामरेड सुदर्शन ने कहा कि सरकार की मनमानी पर रोक नहीं लगी और गरीबों के मनमानी बिजली बिल और कर्जे माफ नहीं हुए तो खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा गरीबों को लाम बन्द कर आन्दोलन तेज करे गी । ज्ञापन मिर्जापुर ब्लॉक में कामरेड हरिश्चन्द्र राजभर कामरेड शिवम् गिरी सौपा गया। ठेकमा ब्लॉक में कामरेड हवलदार राम, कामरेड बसन्त, और कामरेड कालिका के नेतृत्व में सौपा गया। तहबर पुर ब्लॉक में कामरेड रामजीत प्रजापति, कामरेड मुन्शी प्रजापति, कामरेड हरिचरन कामरेड मंगल यादव के नेतृत्व में सौपा गया। लालगंज में कामरेड बसन्त राजकुमार, कामरेड नंदलाल चौहान के नेतृत्व में सौपा गया। मेहनगर मे का सुदर्शन राम, कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड राम मूरत चौहान कामरेड मैनू आदि शामिल रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
