अशोक सिंह की रिपोर्ट
*कोर्ट का आदेश है तो घूमते रहिए डगर डगर वाह रे थाना मेंहनगर।*
संवादाता अशोक सिंह की रिपोर्ट
मेंहनगर आजमगढ़ स्थानिय थाना क्षेत्र के दौलत पुर गांव निवासी बाबू निशा पुत्री लाडले खा के लड़की की शादी अशरफ पुत्र खुर्शीद ग्राम भरतपुर जिला गाजीपुर के साथ अपने मजहब के मुताबिक दो साल पहले हुई थी परंतु कुछ ही दिन के बाद लड़के और लड़की के बीच तनाव हो गया लड़के पक्ष के तरफ से कई बार यह प्रयास किया गया कि सुलह समझौता हो जाए या तलाक ही हो जाए परंतु बात न बनी। लड़के पक्ष की तरफ से नई किरण में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन लड़की पक्ष की तरफ से न ही लड़की गई ना ही गार्जियन गए जिसपर पुलिस द्वारा काफी फटकार भी लगाई गई थी बात न बनते देख लड़के पक्ष ने विदाई का मुकदमा पटना न्यायालय में दाखिल किया इसलिए की लड़के का पूरा परिवार पटना में ही निवास करता है।पटना न्यायालय से कई बार लड़की पक्ष को नोटिस दिया गया लेकिन लड़की पक्ष से कोई उपस्थित नहीं हुआ जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए बिना जमानती वारंट तीन तीन बार मेहनगर थाने पर आ चुका हैं उसके बावजूद भी पुलिस की निष्क्रियता के चलते लड़की या लड़की पक्ष के ओर से किसी को न्यायालय हाजिर नहीं किया गया है।इस समय पुनः पटना न्यायालय से वारंट जारी किया गया है कुल मिलाकर कहा जा रहा हैं कि कोर्ट का आदेश है तो घूमते रहिए डगर डगर वाह रे थाना मेंहनगर अब देखना है कि अंतिम बार में पुलिस गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश करती है या इस आदेश को भी कूड़े दान में डाल देती है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त