शिवकुमार की रिपोर्ट
बालक वर्ग – लम्बी कूद अमित कन्नौजिया हनुमानगंज प्रथम , अमरेश सोहांव द्वितीय, प्रेम गोड़ रसड़ा तृतीय
खो -खो हनुमानगंज प्रथम ,गड़वार द्वितीय
बालिका वर्ग- कबड्डी सोहांव प्रथम, रेवती द्वितीय ,
खो -खो -गड़वार प्रथम, रसड़ा द्वितीय ,
समूहगान-दुबहड़ प्रथम ,बेलहरी द्वितीय ,
पी0टी -बेलहरी प्रथम ,सोहांव द्वितीय रहा।
जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल विजेता खिलाड़ियों को खेलभावना को जगाने के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिला खेल शिक्षक नीतू सिंह, एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी ,विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद,अमृत सिंह,हरेराम यादव,शिवकुमार सिंह,वसुंधरा राय, राजेश प्रजापति,अरशद रजा राजीव कुमार आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद, नीरज राय ,सत्यप्रकाश सिंह, चन्द्रभानू सिंह, मोहम्मद वसीम,अनिल कन्नौजिया,आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, कनक चक्रधर, विजयलक्ष्मी सिंह अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे। सहित शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
