October 14, 2025
IMG-20241217-WA0026(1)

शिवकुमार की रिपोर्ट

बीपीएससी में बलिया की शिक्षिका अमिता सिंह चयनित हुईं हैं। अमिता सिंह के बीपीएससी में चयनित होने पर लोगों में
खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का आना जाना लगा है। बीपीएससी के माध्यम से TRE3 0 का रिजल्ट आया। जिसमें अमिता सिंह भी चयनित हुईं हैं।BPSC के माध्यम से TRE3. 0 का रिजल्ट निकलने पर आज युवा शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह की होने वाली पत्नी अमिता सिंह का 9-10 रिजल्ट में चयन हुआ। जिनकी शादी जनवरी मे है अमिता सिंह पहले से ही 6-8 मे कार्यरत है उससे पहले वो 1-5 मे भी कार्यरत थी ।अमिता सिंह की शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह के साथ जनवरी 2025 में शादी तय हैं। अमिता सिंह के सफलता पर दोनों घरो परिजनों शुभचिंतकों में खुशी जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने आ रहें हैं। अमिता सिंह के साथ पंकज सिंह को भी इस बड़ी सफलता पर बेलहरी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह , महामंत्री डा0 राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष शशि कान्त ओझा, महामंत्री संतोष सिंह ,चिलकहर ब्लाक ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री अरुण पाण्डेय, सत्यजीत सिंह ,बेरुआरवारी के अध्यक्ष व मंत्री श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ,जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अजीत पाण्डेय मंत्री समरबहादुर सिंह ,बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह , बसुधरपाह के प्रधानाध्यापक शशिकांत रश्मि, किरन उ0 प्र0 वि०बसुधरपाह के प्राध्यापक दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, चन्द जी, संयुक्त लीगल टीम बलिया से दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय,संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल जायसवाल, शशिभान सिंह ,विश्वनाथ पांडे,अभिषेक सिंह, रत्ना दूबे, जयशंकर तिवारी, सूरज ठाकुर, सौरभ गुप्ता, तौसीफ आलम, स्वेता, संजीव गुप्ता, नवीन यादव, नवीन सिंह, श्री प्रकाश यादव, रमेश तिवारी, कौशल सिंह, , राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली,रवि रंजन सिंह, रत्न वर्मा, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, अजित सिंह, पार्थश्व, राजशेखर सिंह, अमित सिंह,अनीश यादव, आलोक इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बधाई दिया है

See also  NPS/UPS तथा निजीकरण एवं स्कूलों के मर्जर के विरोध में अटेवा बलिया का रोष मार्च*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *