October 31, 2025

अशोक सिंह की रिपोर्ट

*छेड़खानी के मामले में नहीं हुई FIR दर्ज*

संवाददाता अशोक सिंह की रिपोर्ट मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय तहसील के भादिया गांव निवासिनी शालू पुत्री अवध नारायण चौहान जो कक्षा 12वीं की छात्रा है उसके पीछे गांव के ही मनबढ़ युवक राकेश पुत्र राम रक्षा चौहान प्रार्थिनी का पीछा किया हुआ है किसी भी समय प्राथमिक के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है प्रार्थिनी इसके बाबत थाना अध्यक्ष तरवां को प्रार्थना पत्र दिया है परंतु थाना अध्यक्ष तरवां द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है छात्र का कहना है कि स्कूल आने जाने में उक्त मनबढ़ युवक हमारे साथ बराबर छेड़खानी करता है हमारे घर पर कोई नहीं है हम चार बहने माता-पिता रहते हैं जब माता-पिता कम पर चले जाते हैं तो उक्त युवक घर में घुसकर हमारे साथ छेड़खानी करता है और जबरदस्ती बलात्कार करना चाहता है घटना दिनांक 29 11 2024 की समय करीब 10:00 बजे उसे समय घटित हुई जब उसके परिवार के लोग कामकाज करने हेतु खेत में चले गए थे प्रार्थना अकेली घर पर थी घात लगाकर उक्त मनबढ़ युवक घर में घुस गया और प्राथमिक के साथ बुरी नजर से हाथापाई करने लगा जिसमें प्रार्थनी के कपड़े फट गए शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया प्रार्थना इस घटना की सूचना थाना अध्यक्ष को दी कोई कार्रवाई न होते देखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। FIR दर्ज करते हुए मनबढ़ युवक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है

See also  सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के बच्चों ने पुलिस कर्मियों की कलाई में बांधी राखियां ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *