अशोक सिंह की रिपोर्ट
*छेड़खानी के मामले में नहीं हुई FIR दर्ज*
संवाददाता अशोक सिंह की रिपोर्ट मेहनगर आजमगढ़ स्थानीय तहसील के भादिया गांव निवासिनी शालू पुत्री अवध नारायण चौहान जो कक्षा 12वीं की छात्रा है उसके पीछे गांव के ही मनबढ़ युवक राकेश पुत्र राम रक्षा चौहान प्रार्थिनी का पीछा किया हुआ है किसी भी समय प्राथमिक के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है प्रार्थिनी इसके बाबत थाना अध्यक्ष तरवां को प्रार्थना पत्र दिया है परंतु थाना अध्यक्ष तरवां द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है छात्र का कहना है कि स्कूल आने जाने में उक्त मनबढ़ युवक हमारे साथ बराबर छेड़खानी करता है हमारे घर पर कोई नहीं है हम चार बहने माता-पिता रहते हैं जब माता-पिता कम पर चले जाते हैं तो उक्त युवक घर में घुसकर हमारे साथ छेड़खानी करता है और जबरदस्ती बलात्कार करना चाहता है घटना दिनांक 29 11 2024 की समय करीब 10:00 बजे उसे समय घटित हुई जब उसके परिवार के लोग कामकाज करने हेतु खेत में चले गए थे प्रार्थना अकेली घर पर थी घात लगाकर उक्त मनबढ़ युवक घर में घुस गया और प्राथमिक के साथ बुरी नजर से हाथापाई करने लगा जिसमें प्रार्थनी के कपड़े फट गए शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया प्रार्थना इस घटना की सूचना थाना अध्यक्ष को दी कोई कार्रवाई न होते देखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। FIR दर्ज करते हुए मनबढ़ युवक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        