अशोक सिंह की रिपोर्ट
*भ्रष्टाचार की अड्डा बनी मेंहनगर तहसील*
स्थानीय तहसील में इस समय भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर है बिना पैसे का कोई काम होने वाला नहीं है किसान हर तक कर मजबूर होकर पैसा देने के लिए बाध्य है बताते चले की इस समय 20 बाते 24 के तहत पैमाइश करने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है जहां  पैमाईश करने के नाम पर 10000 से लेकर 25000 तक की मोटी रकम लेखपाल कानूनगो लेने के बाद ही पैमाइश करने जाते हैं और पैमाइश में इधर से उधर करके झगड़ा लगा दे रहे हैं जिसे लेकर हत्याएं हो रहे हैं यदि राजस्व विभाग द्वारा सही काम किया जाए तो हत्याएं होना बंद हो जाए अधिकांशत हत्याएं जमीनी विवाद को लेकर ही हो रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं नगर की लेखपाल कानूनगो को एक ही जमीन की कई तरह की रिपोर्ट लगा रहे हैं कभी पक्ष में कभी विपक्ष में लगाने के कारण आए दिन विवाद को लेकर मारपीट हो रहे हैं यदि समय रहते इन लेखपाल कानूनगो को पर शिकंजा नहीं कसा गया एक दिन इसके गंभीर परिणाम होंगे समस्या की ओर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए राजस्व विभाग लेखपाल ,कानूनगो पर शिकंजा कसने की मांग की है ताकि समय से सही व निष्पक्ष निस्तारण हो सके।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        