October 30, 2025
20250117_073717

विश्व सनातन सेना के बैनर तले केन्द्रीय कार्यालय पर विश्व गुरू सम्मानित काशी विद्वत प्रभारी श्री नामदेव महाराज हरड स्वामी शिवगुरी पंचदशनाम जूना अखाड़ा के माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया

विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
—————————————-

दिनांक 16/01/2025 विश्व गुरु सम्मानित तथा काशी विद्वत परिषद प्रभारी श्री नामदेव महराज हरड, श्री श्री 108 स्वामी शिवगिरी पंचदशनाम जूना अखाड़ा, ह.भ.प राम भाऊ बोरकर विदर्भ भूषण। महाराष्ट्र की धरती से चलकर महाकुंभ मेला प्रयाग त्रिवेणी संगम स्नान करते हुए आगे श्री क्षेत्र वाराणसी में आगमन विश्व सनातन सेना केंद्रीय कार्यालय पर हुआ जहां पर विश्व सनातन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सनातनी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव संगठन के सम्मानित पदाधिकारी रायबरेली जिले के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी वा कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में माल्यार्पण एवं बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  बाराबंकी से लगभग 70000 से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे काशीराम स्मारक स्थल लखनऊ: आर पी गौतम*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *