विश्व सनातन सेना के बैनर तले केन्द्रीय कार्यालय पर विश्व गुरू सम्मानित काशी विद्वत प्रभारी श्री नामदेव महाराज हरड स्वामी शिवगुरी पंचदशनाम जूना अखाड़ा के माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया
विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
—————————————-
दिनांक 16/01/2025 विश्व गुरु सम्मानित तथा काशी विद्वत परिषद प्रभारी श्री नामदेव महराज हरड, श्री श्री 108 स्वामी शिवगिरी पंचदशनाम जूना अखाड़ा, ह.भ.प राम भाऊ बोरकर विदर्भ भूषण। महाराष्ट्र की धरती से चलकर महाकुंभ मेला प्रयाग त्रिवेणी संगम स्नान करते हुए आगे श्री क्षेत्र वाराणसी में आगमन विश्व सनातन सेना केंद्रीय कार्यालय पर हुआ जहां पर विश्व सनातन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सनातनी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव संगठन के सम्मानित पदाधिकारी रायबरेली जिले के जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी वा कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में माल्यार्पण एवं बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
