October 30, 2025
IMG_20250117_155320

जनपद मऊ के मधुबन तहसील अंतर्गत मधुबन परिवहन विभाग के डिपो में हो रही निर्माणाधीन बिल्डिंग में दोमें ईट और बाउंड्री में पुराने ईट का हो रहा है इस्तेमाल आपको बताते चलें कि 50 वर्षों के बाद मधुबन परिवहन डिपो जो है यहां पर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है मऊ जनपद के रहने वाले माननीय मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में इस बिल्डिंग का कार्य किया जा रहा है वहीं बीते महीना दिनों पहले इसका शिलान्यास भी हुआ था और उसी क्रम में बिल्डिंग बनाई जा रही है बिल्डिंग में दोमें ईट का प्रयोग किया जा रहा है हालांकि यहां पर अधिकारी आए दिन आते रहते हैं लेकिन दोमें ईट पर उनका नजर नहीं जाता है और बाउंड्री में और बिल्डिंग में दोनों मे दोमे ईट और पुराने ईटो को लगाया जा रहा है जिसे शासन प्रशासन के लोग इसको संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं अब देखना है कि क्या पुराने ईट लगाए जाते हैं की नई ईट जो अच्छे ईट है उसको लगाए जाएंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तो नई ईटों को लगाने जाने का ठेका हुआ है लेकिन इसमें ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है जो दो नंबर का ईट और पुराने ईटो को बाउंड्री में जोड़ रहा है

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत PWD विभाग के इंचार्ज से बीजेपी के जिला आईटी सेल के प्रभारी जयप्रकाश जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *