October 30, 2025
20250212_093257

मदरसे में मौलवी ने छात्रा से दुष्कर्म करने का किया प्रयास पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ थाना जहानागंज के सिही गांव में अबैध तरीके से चलाये जा रहे मदरसे में मुबारकपुर निवासी साकिब नाम का मौलवी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। सीही गांव में अबैध तरीके से चलाए जा रहे मदरसे में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी किया एवं दुश्मन करने का प्रयास किया मुबारकपुर के सिकठि गाँव निवासी मौलवी साकिब अंसारी ने मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने के लिए आता था वही उसे पर दुश्मन करने का आरोप एक मजदूर परिवार की बिटिया ने लगाया है। जहाँ आजमगढ़ में चंद समय पहले कई मदरसों पर मुकदमा भी किया गया है। लेकिन मामला थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश की योगी सरकार दिन रात शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम कर रही है। मदरसा से घटना में हुई घटना से शमी हुई बिटिया के घर आकर अपनी माँ से बीती बताई मा के पैर तले जमीन खिसक गई और तहरीर लेकर थाने गयी जहाँ पहले मामले को पैसा देकर दबाने का प्रयास किया गया है। मजदूर गरीब परिवार की महिला थाने पर दौड़ती रही लेकिन तीन दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पुलिस पंचायत करती रही सुलह समझौता करवाने का भी प्रयास किया पुलिस द्वारा पैसा देकर मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया लेकिन महिला के जिद पर अड़े रहने की वजह से तीन दिन बाद जहानागंज की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपी साकिब मौलवी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। महिला अति गरीब है भीख मांग कर किसी तरह जीव का पालन करती है महिला के पति विकलांग हैं ग्रामीणों ने भी बताया कि महिला को काफी दबाव बनाया जा रहा है सुलह समझौता करने के लिए लेकिन देखना यह होगा की क्या महिला को दबाव बनाकर सुला करवा दिया जाता है। या मौलवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है जहानागंज पुलिस पर कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर अब तक मौली को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया किस कारण बस पुलिस समझौता करने में लगी थी क्या यही न्याय है वहीं महिला व उसकी पुत्री ने क्या कहा आगे दिखाते हैं उसकी जुबानी
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  जब बौद्ध धर्म काफी मजबूत हो गया था उसके अनुयाइयों की संख्या दिनप्रतिन बढ़ने लगी तो महान संत कुमार रियुम भट्ट

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *