October 30, 2025
20250212_134339

शिक्षा के मंदिर में लात घुसो से छात्र की पिटाई मामला पहुंचा तरवा थाना

आजमगढ़ जिले के तरवा थाना अंतर्गत नवरसिया गांव में संचालित शिवम चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा 5 का छात्र अनुराग राजभर पुत्र विकास राजभर को शिक्षा का ज्ञान देने वाले टीचर उमेश सिंह, पंकज, व रोहित सिंह ने लात घुसो और डंडे से छात्र अनुराग राजभर की जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी है। पिटाई के बाद बच्चा रोते बिलखते अपने घर पहुंचा गार्जियन को अपनी बीती बात बताई वहीं आनंन फानन में गार्जियन विकास राजभर ने थाना तरवा में बच्चे को लेकर लिखित तहरीर दे दी है। वही विद्यालय के प्रबंधक व प्रिंसिपल से सच्चाई जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना को नकारते हुए बताया कि फर्जी तरीके से मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है। एवं मुझे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि क्या ब्लैकमेल फर्जी तरीके से कोई इतना कर सकता है। बेकसूर अपने बच्चे को कोई गार्जियन बेरहमी से पिट कर किसी को ब्लैकमेल करेगा, क्या कोई गार्डियन अपने बच्चों को लात घुसे डंडे से पीट सकता है। जिसका जिला जागता प्रमाण बच्चे का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लात घुसो से पिटाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। तरवा से लालगंज रोड पर नवरसिया गांव में संचालित शिवम चिल्ड्रन एकेडमी में क्षेत्र की जनता में पूरी चर्चा हो रही है। कि इस विद्यालय में पढ़ाई नहीं पिटाई होती है। वहीं छात्रा के पिता विकास राजभर ने उमेश सिंह पंकज वारोहित सिंह पर लात घुसो व डंडा द्वारा अपने बच्चे को मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाना तरवा में लिखित तहरीर दी है। लेकिन प्रबंधक द्वारा देर शाम तक टीचर को विद्यालय से निकालने की बात कहकर सुलह समझौता कर लिया गया है। तरमा थाना क्षेत्र के नौ रसिया ग्राम अगल-बगल के कई गांव में शिवम चिल्ड्रन एकेडमी की भरपूर चर्चा हो रही है किस विद्यालय में पढ़ाई कम टी ज्यादा होती है इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ने के लिए कौन भेजेगा
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  स्वतंत्रता सेनानी को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *