 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
भाजपा कर्यकारणी सदस्य अखिलेश मिश्रा ( गुड्डू मिश्रा )ने हर्ष फिलिंग स्टेशन का किया उद्घघाटन –
मेहनगर आजमगढ़
तरवां स्थित मुडेहरी अहिरौली तरवां मे  भाजपा  कार्यकारणी सदस्य अखिलेश मिश्रा ऊर्फ गुड्डू मिश्रा नें फीता काटकर उदघाटन किया | नये स्थापित पेट्रोल पंप का लाभ क्षेत्रावाशियो व स्थानीय लोगों को मिलेगा |  अखिलेश मिश्रा नें पेट्रोल पम्प व
 हर्ष एच पी गैस एजेंसी के प्रॉपराइटर धनराज यादव  को शुभकामनायें दी। |प्रॉपराइटर धनराज यादव नें कहा की पेट्रोल पंप मे उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल, डीजल, एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद उपलब्ध होंगे |किसी भी ग्राहक के साथ  गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा | मौके पर राजेश्वर मिश्रा, श्री प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, बी एन सी सी कंस्ट्रक्शन से अभिमन्यु, नरेंद्र सिंह, उमेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, डब्बू सिंह ग्राम  जामुडीह हिंदू युवा वाहिनी के अमित सिंह दीपक सिंह मनोज सिंह अजीत सिंह पंकज सिंह इशू सिंह सहित क्षेत्र के अन्य कई लोग मौजूद रहे | नए पेट्रोल पंप खोलने से ग्रामीण  एवं क्षेत्र वाशियो में खुशी व्याप्त है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक

 
                                                         
                                                        