October 31, 2025
IMG-20250224-WA0000

शिवकुमार की रिपोर्ट

नगरा(बलिया)। नगरा ब्लाक के खरूआँव ग्रामपंचायत के खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जा को शनिवार की दोपहर बाद उपजिलाधिकारी रसडा संजय कुशवाहा ने मय फोर्स पहुंचकर हटवाए। एसडीएम ने पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश राजस्व टीम को देते हुए कहा कि अब अवैध अतिक्रमण करके कब्जा हुआ तो संबंधित पर मुकदमा व अर्थ दंड भी वसूला जाएगा। गांव के रसुखदार लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए गये कब्जा को हटवाए जाने गांव के आम जनमानस में प्रसन्नता व्याप्त है लोग उपजिलाधिकारी को साधुवाद देते भुरि भुरि प्रसंशा कर रहे हैं। खरूआंव गाँव में दो एकड में फैले खेल के मैदान पर कमलू, रामाषीष, हरखनाथ, हरबंश, हिरामन व रामबाबू आदि द्वारा पक्की दीवार खडा करके झोपडी व टीन शेड डाल दिया गया था अब नाद व चरन बनाकर अतिक्रमण का क्षेत्र बढाते जा रहे थे। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम रसडा से की गयी थी। बीते सप्ताह नायब तहसीलदार के पहुँचने पर अवैध कब्जाधारियों के परिवार आक्रोशित होकर कब्जा हटाने से मना कर दिया था। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जैसे ही उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा पहुँचे ग्रामवासी व बच्चे पहुंच गये। इस बीच समाधान दिवस को छोड एसडीएम फोर्स संग खरूआँव गाँव पहुंचकर जन सहयोग से किए गये अवैध कब्जे को हटवाना शुरू कर दिया।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलप मार्ग पर बुधवार की रात में ट्रक से ई-रिक्शा के धक्का लगने से चालक की मौत हो गयी। सूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *