 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा(बलिया)। नगरा ब्लाक के खरूआँव ग्रामपंचायत के खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जा को शनिवार की दोपहर बाद उपजिलाधिकारी रसडा संजय कुशवाहा ने मय फोर्स पहुंचकर हटवाए। एसडीएम ने पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कराते हुए अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाने का निर्देश राजस्व टीम को देते हुए कहा कि अब अवैध अतिक्रमण करके कब्जा हुआ तो संबंधित पर मुकदमा व अर्थ दंड भी वसूला जाएगा। गांव के रसुखदार लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए गये कब्जा को हटवाए जाने गांव के आम जनमानस में प्रसन्नता व्याप्त है लोग उपजिलाधिकारी को साधुवाद देते भुरि भुरि प्रसंशा कर रहे हैं। खरूआंव गाँव में दो एकड में फैले खेल के मैदान पर कमलू, रामाषीष, हरखनाथ, हरबंश, हिरामन व रामबाबू आदि द्वारा पक्की दीवार खडा करके झोपडी व टीन शेड डाल दिया गया था अब नाद व चरन बनाकर अतिक्रमण का क्षेत्र बढाते जा रहे थे। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम रसडा से की गयी थी। बीते सप्ताह नायब तहसीलदार के पहुँचने पर अवैध कब्जाधारियों के परिवार आक्रोशित होकर कब्जा हटाने से मना कर दिया था। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जैसे ही उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा पहुँचे ग्रामवासी व बच्चे पहुंच गये। इस बीच समाधान दिवस को छोड एसडीएम फोर्स संग खरूआँव गाँव पहुंचकर जन सहयोग से किए गये अवैध कब्जे को हटवाना शुरू कर दिया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        