
शिवकुमार कीरिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर महिला चिकित्सक के रुप में डा. शिल्पी वर्मा की नियुक्ति होते ही परिवार जनों ने इस्ट मित्र गण सहित सम्बन्धितों के साथ मिलकर डा. वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य लोगों को मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किए। गुरुवार को पदभार सम्हालने के पश्चात नगरा नगर पंचायत स्थित आवास पर सायंकाल माता साधना वर्मा, पिता डा. आर एस वर्मा सहित परिवार के छोटी बहन गीतांजलि वर्मा के साथ क्षेत्र के स्वजातीय लोगों ने डा. शिल्पी को सम्मानित किया। इस मौके पर परिवार के लोगों ने आगन्तुको को मिष्ठान पान कराया। इस अवसर पर डा. संजय कुमार वर्मा, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, त्रिभुवन सेठ, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, भोलू वर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, आदित्य प्रकाश सोनी, मनोज कुमार सोनी, अमरेन्द्र सोनी, कन्हैया सोनी, राजू सोनी, अंजनी सोनी, आदि रहे। छोटा भाई विवेक वर्मा एमबीबीएस करके पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।