April 26, 2025
IMG-20250322-WA0013

शिवकुमार कीरिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर महिला चिकित्सक के रुप में डा. शिल्पी वर्मा की नियुक्ति होते ही परिवार जनों ने इस्ट मित्र गण सहित सम्बन्धितों के साथ मिलकर डा. वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य लोगों को मिष्ठान खिलाकर खुशियों का इजहार किए। गुरुवार को पदभार सम्हालने के पश्चात नगरा नगर पंचायत स्थित आवास पर सायंकाल माता साधना वर्मा, पिता डा. आर एस वर्मा सहित परिवार के छोटी बहन गीतांजलि वर्मा के साथ क्षेत्र के स्वजातीय लोगों ने डा. शिल्पी को सम्मानित किया। इस मौके पर परिवार के लोगों ने आगन्तुको को मिष्ठान पान कराया। इस अवसर पर डा. संजय कुमार वर्मा, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, त्रिभुवन सेठ, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, भोलू वर्मा, ध्रुव कुमार सोनी, आदित्य प्रकाश सोनी, मनोज कुमार सोनी, अमरेन्द्र सोनी, कन्हैया सोनी, राजू सोनी, अंजनी सोनी, आदि रहे। छोटा भाई विवेक वर्मा एमबीबीएस करके पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  सीतापुर में 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *