
शिवकुमार की रिपोर्ट
वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आज बलिया के नगरा में कहा कि विधान परिषद में छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दे हमने उठाए। उन्होंने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शुल्क प्रतिपूर्ति में वृद्धि की मांग की।पुरानी पेंशन, शिक्षा मित्र समायोजन, अनुदेशक, रसोईया, आंगनबाड़ी, की आवाज को विधानपरिषद में जीवटता, इमानदारी और इनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर सरकार के आंखों में आख डालकर मजबूती से उठाने का गौरव यदि किसी को प्राप्त है उस व्यक्ति का नाम आशुतोष सिन्हा
दिनकर जी की कविता है खम ठोक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पांव उखड़ ,मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है। है छुपें गुण एक से एक प्रखर है मानवों के भीतर , वर्तिका बीच उजियाली हो, मेहंदी में जैसे लाली हो बत्ती जो नहीं जलाता है रोशनी नहीं वह पाता है । आज हमारे लोकप्रिय, यशश्वी और कर्मचारी हितों के रक्षार्थ माननीय स्नातक एमएलसी आशुतोश सिन्हा जी से सुखद मुलाकात
नगरा की धरती पर।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।