April 26, 2025
IMG-20250323-WA0022

शिवाकुमार की रिपोर्ट

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के नवनियुक्त होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर नगरा नगरपंचायत सहित क्षेत्र में हर्सोल्लास पूर्ण वातावरण में कार्यकर्ताओं ने जोशो खरोस से भव्य स्वागत किया। रविवार को श्री मिश्रा लखनऊ से चलकर रसड़ा होकर रास्ते में मन्दिरो में देवी देवताओं दर्शन पूजन करते नगरा ब्लाक के सिसवार होते मण्डल नगरा जिला पंचायत कार्यालय के सामने मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम भींड की शक्ल में सड़कों पर उतर कर नारेबाजी करते हुए गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित करके अभिनन्दन किया। बाजार में कारवां पहुंचते ही भव्य स्वागत के पश्चात पृथ्वी राज चौहान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। साथ में चल रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मन्त्री पूर्व दयाशंकर सिंह, दानिश आजाद अंसारी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सांसद नीरज शेखर का भी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कैलाश बिहारी सिंह, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, धनन्जय कन्नौजिया, छट्ठू राम, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, प‌थ्वीपाल सिंह, प्रमोद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह दीपू, जयप्रकाश जायसवाल, धर्मराज सिंह विक्की, संजय शुक्ला, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुशवाहा, वीरेन्द्र चौहान, फतेह सिंह, लालबहादुर सिंह,सुनील चौहान व मालीपुर मण्डल में अध्यक्ष पंचम गु्ता के नेतृत्व में शशि चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, गोपाल सिंह, शिबू सिंह, लालऊ सिंह, प्रेमचन्द गुप्ता , नागा तिवारी , पंकज सिंह, आत्मा राजभर, अभिषेक पाण्डेय, पिन्टु प्रधान, आदि रहे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  मदरसे में मौलवी ने छात्रा से दुष्कर्म करने का किया प्रयास पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *