April 26, 2025
IMG-20250323-WA0025

शिवकुमार की रिपोर्ट

नगरा थाना अंतर्गत पेड़ से एक युवती का शव लटकता मिला। युवती के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। युवती ने किसी कारण से मौत को गले लगाया इसका कारण नहीं पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। चूंकि देखने से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

गांव के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर दी सूचना
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार काे बताया कि यूपी डॉयल 112 पर सुबह एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि एक युवती की लाश नगरा के सरयां गुलाबराय गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई है। उसके हाथ बंधे हैं। एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पहचान धर्मा चौहान की बेटी पूजा चौहान (20) के रूप हुई है। मृतका के माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई गए हुए हैं और भाई गुजरात में है। मृतका की शादी हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा मौत का कारण
एसपी ने बताया कि मृतक युवती के हाथ पीछे से बंधे थे और पैर जमीन से छह फीट ऊपर थे। जांच में प्रथमदृष्तया हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव का पाेस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ होगा हो। रिपाेर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हाेगा। घटना की जांच के लिए एएसपी और क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में चार टीमें लगा दी गयी हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

See also  महिला जिला अस्पताल में नर्सो ने कराई डिलेवरी डिलेवरी के बाद महिला की हालत हुई गम्भीर

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *