
शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा थाना अंतर्गत पेड़ से एक युवती का शव लटकता मिला। युवती के हाथ बंधे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। युवती ने किसी कारण से मौत को गले लगाया इसका कारण नहीं पता चल पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। चूंकि देखने से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
गांव के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर दी सूचना
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार काे बताया कि यूपी डॉयल 112 पर सुबह एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि एक युवती की लाश नगरा के सरयां गुलाबराय गांव के बाहर पेड़ से लटकी हुई है। उसके हाथ बंधे हैं। एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पहचान धर्मा चौहान की बेटी पूजा चौहान (20) के रूप हुई है। मृतका के माता-पिता दो दिन पहले इलाज के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई गए हुए हैं और भाई गुजरात में है। मृतका की शादी हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा मौत का कारण
एसपी ने बताया कि मृतक युवती के हाथ पीछे से बंधे थे और पैर जमीन से छह फीट ऊपर थे। जांच में प्रथमदृष्तया हत्या का मामला सामने आ रहा है। शव का पाेस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ होगा हो। रिपाेर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हाेगा। घटना की जांच के लिए एएसपी और क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में चार टीमें लगा दी गयी हैं, जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।