October 14, 2024
IMG-20241003-WA0055

आदर्श हॉस्पिटल प्रांगण में उपजा पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया समाजसेवी डॉक्टर शरद का जन्मदिन।

रिपोर्ट: अरविन्द कुमार पाण्डेय।

आजमगढ़ । दिनांक 03 – अक्टूबर – 24 को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन – उपजा (ई.) आजमगढ़ पदाधिकारियों सदस्यों व सामाजिक संगठनों द्वारा आदर्श हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर
डॉ. शरद मिश्रा जो की प्रदेश के जानेमाने ईएनटी सर्जन सामाजिक व्यक्तित्व हैं जो मूल रूप से जनपद के एलवल के निवासी हैं । डॉ. शरद मिश्रा ने बताया की चिकित्सा सेवा उनके रगों में है आपके पिताजी भी चिकित्सा सेवा में जनपद के जाने-माने डॉक्टर हैं व लगभग कई दशकों से जरूरतमंदों की चिकित्सा सेवा करते आ रहे हैं । उन्हीं की प्रेरणा से हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है आज जहां उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से तमाम लोगों की उपस्थिति में मनाया जा रहा ये उनका व आप सभी का आशीर्वाद है ।

बतादें की प्रदेश के सम्मानित ईएनटी डॉ. शरद मिश्रा डॉ. दंपती द्वारा जरूरतमंदों हेतु जनपद के शाहगढ़ जमुड़ी स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रतिष्ठित आदर्श हॉस्पिटल संचालित किया जाता हैं। जिनके द्वारा नाक, कान और गले के जरूरत मंद मरीजों का ईलाज़ खासकर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए समय समय पर कैंप लगाकर नि:शुल्क व अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जन्मदिन पर एकत्रित सभी ने डॉक्टर साहब को बधाई देते हुए उनके विचार जानने चाहे डॉक्टर साहब ने कहा कि आप सबके असीम प्रेम से ही मुझे यह प्रेरणा मिलती है और यही मेरा बाल है मैं चाहूंगा कि आप लोगों का प्यार मेरे साथ सदैव ऐसे ही बना रहे ताकि मैं जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रही समाजसेवी आलोक पाण्डेय (बिहरोजपुर) पुनीत पाठक उपाध्यक्ष उपजा, जितेंद्र पाण्डेय (जीतू) उपाध्यक्ष उपजा, अरविन्द कुमार पाण्डेय मीडिया प्रभारी उपजा बैजनाथ तिवारी, विकास एवम् जनपद के गणमान्य नागरिक गण आदि।

See also  दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में नौ घायल जिला अस्पताल रेफर*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *