October 31, 2025
IMG-20250818-WA0018

विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट

बछरावां से लाइन हाजिर हुए पंकज त्यागी से नहीं संभल रहा जगतपुर

बलात्कार पीड़िता के पिता काट रहे चक्कर कुंभकर्णी नींद में सो रही पुलिस

सलोन, जगतपुर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक नहीं मिला न्याय

आखिर क्यों पुलिस अधीक्षक नहीं दिला रहे बलात्कार पीड़िता को न्याय..?

रायबरेली; जनपद में आए दिन बलात्कार, कत्ल, चोरी जैसी घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से हो रही है लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिस सिर्फ झूठे आश्वासन के बल पर मामलों को टालने में जुटी हुई है। ऐसा ही जगतपुर थानेदार पंकज त्यागी के द्वारा किया जा रहा है। सलोन निवासी एक किशोरी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का चार वर्षों से प्रेम प्रसंग जगतपुर के रहने वाले एक लड़के से चल रहा है। जब पिता को इस बात की जानकारी हुई तो पिता ने दोनों की शादी से इनकार कर दिया इसी वजह से गुस्से में आकर प्रेमी के द्वारा उसकी बेटी को सलोन से जगतपुर ले जाकर मधवापुर स्थित एक दुकान में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम देता है। साथ ही मरणासन्न अवस्था में बेटी को बीच राह में छोड़ देता है जब पिता को एम्स से फोन आया तब पिता ने जानकारी की। पिता उसके बाद से ही जगतपुर, सलोन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला।

बछरावां से लाइन हाजिर हुए थानेदार पंकज त्यागी नहीं दिला रहे बेटियों को इंसाफ

बछरावां से खराब प्रदर्शन के चलते लाइन हाजिर हुए थानेदार पंकज त्यागी से अब थाना नहीं सम्भल रहा है आलम ये है कि बेटियों के साथ हुई बर्बरता के मामले को भी थानेदार हल्के में ले रहे है ऐसे में रायबरेली पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है।

See also  ब्लॉक सठियांव में शौचालय का पैसा खा गए प्रधान व सचिव

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *