 
                विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
बछरावां से लाइन हाजिर हुए पंकज त्यागी से नहीं संभल रहा जगतपुर
बलात्कार पीड़िता के पिता काट रहे चक्कर कुंभकर्णी नींद में सो रही पुलिस
सलोन, जगतपुर से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक नहीं मिला न्याय
आखिर क्यों पुलिस अधीक्षक नहीं दिला रहे बलात्कार पीड़िता को न्याय..?
रायबरेली; जनपद में आए दिन बलात्कार, कत्ल, चोरी जैसी घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से हो रही है लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिस सिर्फ झूठे आश्वासन के बल पर मामलों को टालने में जुटी हुई है। ऐसा ही जगतपुर थानेदार पंकज त्यागी के द्वारा किया जा रहा है। सलोन निवासी एक किशोरी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का चार वर्षों से प्रेम प्रसंग जगतपुर के रहने वाले एक लड़के से चल रहा है। जब पिता को इस बात की जानकारी हुई तो पिता ने दोनों की शादी से इनकार कर दिया इसी वजह से गुस्से में आकर प्रेमी के द्वारा उसकी बेटी को सलोन से जगतपुर ले जाकर मधवापुर स्थित एक दुकान में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम देता है। साथ ही मरणासन्न अवस्था में बेटी को बीच राह में छोड़ देता है जब पिता को एम्स से फोन आया तब पिता ने जानकारी की। पिता उसके बाद से ही जगतपुर, सलोन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला।
बछरावां से लाइन हाजिर हुए थानेदार पंकज त्यागी नहीं दिला रहे बेटियों को इंसाफ
बछरावां से खराब प्रदर्शन के चलते लाइन हाजिर हुए थानेदार पंकज त्यागी से अब थाना नहीं सम्भल रहा है आलम ये है कि बेटियों के साथ हुई बर्बरता के मामले को भी थानेदार हल्के में ले रहे है ऐसे में रायबरेली पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        