October 31, 2025

सलोन तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा प्राइवेट लोगों को रखकर हो रही धन उगाही जिम्मेदार मौन

विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
====//=====/=====/==

तहसील सलोन जिला रायबरेली के SDM कोर्ट में मेजान नाम का प्राइवेट लडका क्यू जन्मप्रमाणपत्र मृत्युप्रमाण पत्र में करता है मनमानी जिसका चाहता है उसका बनता है प्रमाणपत्र ऐसे लोगों को क्युं नहीं हटाया जा रहा है तहसील सलोन में भ्रष्टाचार को बढावा देने के लिए 3-4 लोगो को रखा गया है जो वो लोग चाहते हैं वही बनता है दीपक अमरनाथ अफजल मेजान ये सभी लोग तहसील सलोन के SDM कोर्ट में बैठकर जमकर कर रहे धन की उगाही जानकारी होने के बाद भी एसडीएम सलोन ना ही ऐसे लोगों को हटा रहें ना ही कोई कार्रवाई कर रहे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर तहसील सलोन में

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  आजमगढ़:प्रेम प्रसंग में बाधा बने परिजन, प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *