सलोन तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा प्राइवेट लोगों को रखकर हो रही धन उगाही जिम्मेदार मौन
विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
====//=====/=====/==
तहसील सलोन जिला रायबरेली के SDM कोर्ट में मेजान नाम का प्राइवेट लडका क्यू जन्मप्रमाणपत्र मृत्युप्रमाण पत्र में करता है मनमानी जिसका चाहता है उसका बनता है प्रमाणपत्र ऐसे लोगों को क्युं नहीं हटाया जा रहा है तहसील सलोन में भ्रष्टाचार को बढावा देने के लिए 3-4 लोगो को रखा गया है जो वो लोग चाहते हैं वही बनता है दीपक अमरनाथ अफजल मेजान ये सभी लोग तहसील सलोन के SDM कोर्ट में बैठकर जमकर कर रहे धन की उगाही जानकारी होने के बाद भी एसडीएम सलोन ना ही ऐसे लोगों को हटा रहें ना ही कोई कार्रवाई कर रहे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर तहसील सलोन में
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को ब्लाक

 
                                                         
                                                        