October 30, 2025
20241218_194046

अपराधियों के हौसले बुलंद शहर कोतवाली के सामने लालडिग्गी बांध पर व्यापारी से 3.92 लाख की लूट

आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली परिसर के सामने स्थित लालडिग्गी बांध पर लूट की बड़ी वारदात हुई। कटरा निवासी गिलास-पत्तल के व्यापारी चंदन अग्रवाल से बाइक सवार बदमाशों ने 3 लाख 92 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, व्यापारी चंदन अग्रवाल अपने व्यापार के सिलसिले में नगदी लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर के पास मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और उनके जैकेट में रखे रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गोल घाट की ओर कच्चे रास्ते से भाग निकले।पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास जैकेट में 3 लाख 92 हजार रुपए थे, जिन्हें लुटेरे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि व्यापारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले उन्हें रोका, फिर किनारे ले जाकर जैकेट से रुपए निकाल लिए। मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।”
पुलिस ने यह भी बताया कि पहले भी व्यापारी के साथ ऐसी घटना हुई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

See also  “रागिनी उपाध्याय स्वर्ण पदक – ललित कला संकाय में एक अच्छी परंपरा की हुई शुरुआत”

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *