October 31, 2025
IMG-20250415-WA0004

शिव कुमार की रिपोर्ट

नगरा(बलिया)!
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चोरी, नकबजनी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना पर चोरी से संबंधित पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS व मु0अ0सं0 115/2025 धारा 305(A),331(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी गयी पम्प सेट मशीन कम्पनी फिल्ड मार्शल मॉडल नम्बर ENG. NO.- FMA3892M MODEL GF-501 को कबाड़ी की दुकान से बरामद करते हुए तीन अभियुक्तो विवेकानन्द उर्फ विक्की पुत्र वीरेश निवासी कोठिया, आकाश भारती पुत्र रविशंकर भारती निवासी ग्राम कोठिया, रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता वर्ष निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 02/03.04.2025 की रात्रि मे हम लोग अपने साथी विनीत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में स्थित घर में रखा 5 HP सिंचाई का पम्प रात्रि मे घर का दरवाजा तोड़कर उठा ले गये तथा सिंचाई के पम्प को ले जाकर कस्बा नगरा चचयां मार्ग पर कबाड़ी के दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा बलिया के यहा बेच दिये थे। पुनः पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से बरामद शुदा रुपयो के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो बताये की साहब दिनांक 23.02.2025 की रात्रि को मैने अपने साथी विनीत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर राजेश कुमार यादव पुत्र स्व0 जयराम यादव निवासी ग्राम गौरामदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में लगे सिंचाई के पम्प को चुराया था । उसको ले जाकर बाजार करने आये एक व्यक्ति को बेच दिया हूँ जिसका नाम पता मालूम नहीं है । उसी मोटर पम्प को बेच कर जो रुपया मिला था उसमे से कुछ खर्च हो गया और शेष यही रुपया बचा हुआ है जो आप लोग को बरामद हुआ है । गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उ0नि0 छुन्ना सिंह, हे0कां0 अजय कुमार त्रिपाठी, हे0कां0 प्रेमशंकर पटेल, हे0कां0 नीरज राही, कां0 रमेश चौहान आदि शामिल रहे.

See also  ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू की पहल से लौटी 49 की आंखों रौशनी*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *