 
                शिव कुमार की रिपोर्ट
नगरा(बलिया)!
   पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चोरी, नकबजनी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नगरा कौशल पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस टीम को चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना पर चोरी से संबंधित पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS व मु0अ0सं0 115/2025 धारा 305(A),331(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी गयी पम्प सेट मशीन कम्पनी फिल्ड मार्शल मॉडल नम्बर ENG. NO.- FMA3892M MODEL GF-501 को कबाड़ी की दुकान से बरामद करते हुए तीन अभियुक्तो विवेकानन्द उर्फ विक्की पुत्र वीरेश निवासी कोठिया, आकाश भारती पुत्र रविशंकर भारती निवासी ग्राम कोठिया, रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता वर्ष निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 02/03.04.2025 की रात्रि मे हम लोग अपने साथी विनीत गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी ग्राम इन्दासो थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में स्थित घर में रखा 5 HP सिंचाई का पम्प रात्रि मे घर का दरवाजा तोड़कर उठा ले गये तथा सिंचाई के पम्प को ले जाकर कस्बा नगरा चचयां मार्ग पर कबाड़ी के दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 कुबेर गुप्ता निवासी ग्राम चचयां थाना नगरा बलिया के यहा बेच दिये थे। पुनः पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से बरामद शुदा रुपयो के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो बताये की साहब दिनांक 23.02.2025 की रात्रि को मैने अपने साथी विनीत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर राजेश कुमार यादव पुत्र स्व0 जयराम यादव निवासी ग्राम गौरामदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया के खेत में लगे सिंचाई के पम्प को चुराया था । उसको ले जाकर बाजार करने आये एक व्यक्ति को बेच दिया हूँ जिसका नाम पता मालूम नहीं है । उसी मोटर पम्प को बेच कर जो रुपया मिला था उसमे से कुछ खर्च हो गया और शेष यही रुपया बचा हुआ है जो आप लोग को बरामद हुआ है । गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उ0नि0 छुन्ना सिंह, हे0कां0 अजय कुमार त्रिपाठी, हे0कां0 प्रेमशंकर पटेल, हे0कां0 नीरज राही, कां0 रमेश चौहान आदि शामिल रहे.
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        