October 31, 2025

खंड शिक्षा अधिकारी कि सहमती से गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का चल रहा धंधा

विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
=========≈==========
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रहमो-करम से सलोन ब्लाक क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक संचालित गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों पर नोटिस तक ही सीमित रहती है कार्यवाहीमंहगी फीस ड्रेस व कापी किताब के नाम पर अभिभावकों को ठग रहे विद्यालय शिक्षा विभाग मौन
गैरमान्यता प्राप्त व अवैध विद्यालयों के अनफिट व खटारा वाहनों से ढोये जाते हैं बच्चे, किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा परिवहन व शिक्षा विभाग* सलोन कस्बा में संचालित अल्फा कान्वेंट स्कूल के पास भी नहीं है हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कि मान्यता सलोन ब्लाक क्षेत्र के ऐसे दर्जनों विद्यालय जो बाहर के स्कूलों से जुड़कर जुगाड़ू तंत्र से सम्पन्न कराते हैं बोर्ड कि परीक्षाएं सती अनुसुइया मोहद्दी नगर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटरमीडिएट तक , कन्या बाल विद्या मंदिर पेरा ताल माधो पुर मान्यता प्राथमिक कि संचालित इंटरमीडिएट तक, एसडी शिक्षा निकेतन पूरे मंशा शुक्ल दुबहन मान्यता जूनियर कि संचालित इंटरमीडिएट तक, आदर्श शिक्षा निकेतन पूरे मंशा शुक्ल दुबहन मान्यता जूनियर कि संचालित इंटरमीडिएट तक कि चल रही कक्षाएं ऐसे डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों का फल-फूल रहा गोरखधंधा*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  नगरवासियों और हिंदू संगठनों के द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *