 
                जितेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण जाति के लिए अभद्र टिप्पणी से जन आक्रोश ।
आजमगढ़। आज दिनांक 22 अप्रैल 25 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नगर को एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि विगत दिनों फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण जाति को संबोधित कर अभद्र भाषा में *ब्राह्मणों पर मैं मुतुंगा* जैसी टिप्पणी की गई जिससे आम जनमानस काफी आहत व आक्रोशित है। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जनपद के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक संगठनों अधिवक्ताओ के द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल को सौपा गया व सुसंगत धाराओं में भारतीय दंड संहिता के अनुसार केस पंजीकृत कर मुकदमा चलाने की मांग किया गया । चौरसिया समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि हम भारत में वसुदेव कुटुंबकम की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं ऐसे में यदि कोई व्यक्ति दुर्भावना से प्रेरित होकर और सस्ती लोकप्रियता के लिए जाति विशेष पर टिप्पणी करता है तो इससे हम सभी मर्माहत हैं । क़ानून पर पूरा भरोसा है अन्यथा हम न्याय के लिए सड़कों पर भी उतरेंगे आजकल लोकप्रियता का यह पैमाना है कि किसी भी जाति विशेष पर टिप्पणी करके उसको आहत करो और लोकप्रिय हो जाओ *समाजसेवी गोविंद* दुबे ने कहा छिछोरे निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी अति निंदनीय है जिसके लिए उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए कि इस घटना से सर्व समाज में आक्रोश पैदा हुआ है हम सभी इस घटना से दुःखी हैं कोई इतनी ओछी हरकत कैसे कर सकता है आज इस घटना के विरोध स्वरूप हम सर्व समाज के लोग उपस्थित हुए हैं तो वहीं समाजसेवी गोविंद दुबे ने कहां है कि हम लोग कानून की शरण में हैं और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने की मांग करते हैं जिससे कि समाजिक कि उसके खिलाफ एफoआईoआरo दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा आमजन आक्रोशित होकर स्वयं उसको सज़ा देने का कार्य करेगा क्योंकि अगर हमारा आत्मसम्मान नहीं रहेगा तो फिर जीने का क्या फायदा प्रशासन इस बात को गंभीरता से ले और आवश्यक कार्रवाई करें अन्यथा हम सभी समाज स्वयं अनुराग कश्यप को हिन्दुस्तान में जहां कहीं भी हो उसे ढूंढकर उसके मुंह पे कालिख पोत उसको जूतों की माला पहनाएंगे वहीं उपस्थित सर्वसमाज ने एकस्वर में प्रशासन से मांग की है कि दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो मुकदमा पंजीकृत हो जिससे कि समाजिक् न्याय हो सके। प्रमुख रूप से उपस्थित रही सुजीत कुमार मिश्रा निषेचन तिवारी एडवोकेट अनिल तिवारी ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट उत्कर्ष सिंह नितिन उपाध्याय हर्षित तिवारी मनोज मिश्रा साहू अभिषेक अभिषेक उपाध्याय निक्की
बहुत बहुत धन्यवाद।
गोविंद दुबे
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        