 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
टी डी कालेज बलिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के नेता स्व जगत नारायण मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि तो डी कालेज बलिया के राजेन्द्र सभागार में मनाई गई।श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छात्र संघ परिवार द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा को पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु ने संबोधित करते हुए कहा कि जगत नारायण जी सच्चे राजनितिज्ञ थे । वे पक्ष विपक्ष सभी का सम्मान करते थे संघर्ष के समय कदम से कदम मिलाकर चलते थे। जगत जी का एक अलग ही प्रकार का विचारधारा था जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।शिक्षक नेता सुशील पाण्डेय कान्ह जी ने कहा कि अंगुली पकड़कर राजनिति का ककहरा सिखाने वाला आज अभिभावक नही है जिसकी कोई पूर्ति नही कर सकता। पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने संबंधो को तरजीह देने वाला आदर्शवादी नेता बताया। कांग्रेस नेता वृजेश सिंह गाट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को अपना आदर्श मानते थे। वे भले ही बड़े नेता नही हुए लेकिन मन हृदय और सिद्धांत के बड़े नेता थे। ओंकार सिंह ने कहा कि जगत जी हमारे गांव के नही बल्कि जनपद के नेता थे। किसी के मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे ऐसे नेता के सिद्धांत पर चलना ही श्रद्धांजलि का उद्देश्य होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जक्शन सिंह नृपेन्द्र सिंह अर्जुन सिंह काजू दूबे ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू धनंजय सिंह विसेन उपेन्द्र सिंह शिप्रांत सिंह पूर्व अध्यक्ष आलोक कुंवर अमित सिंह छोटू महामंत्री टी डी कालेज आदि ने संबोधित किया। इसके पूर्व जगत नारायण मिश्र जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विकेश सिंह दीपू पंकज राय समर बहादुर सिंह डॉ सत्येन्द्रनारायण सिंह रजनीश दूबे नरेन्द्र भारद्वाज नीरज सिंह लालबाबू चौधरी राधवेन्द्र सिंह गोलू अनुराग पटेल हिमांशु सिंह गुरुदेव सिंह संजय सिंह राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सुदर्शन सिंह अमरेन्द्र सिंह प्रदीप यादव दीपक सिंह,शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह तथा संचालन प्रवीण सिंह ने किया। फुटपाथ क्लब के चेयरमैन रणबीर सिंह सेंगर शत्रुध्न मिश्र संयुक्त रूप से सभी आगुंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        