 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
सैनिकों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहनगर बाजार में सैनिकों के सम्मान में सैकड़ों लोगों ने  भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य ने किया। यात्रा समाप्त  होने के पश्चात् वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पहलगाम में
आतंकवादियों द्वारा हमारी माताएं और बहनों के सामने उनके पति की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई , धर्म पूछकर सिर्फ हिन्दूओं को निशाना बनाते हुए 27 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों को खुली छूट देते हुए मिशन आपरेशन सिन्दूर को पाकिस्तान  में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों सहित 100 ज्यादा आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने कार्य किया। और साथ ही पाकिस्तान को भी सबक सिखाते हुए सख्त रवैया अपनाया। अब से आतंकवादी का हमला युद्ध माना जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबास जायसवाल, पूर्व सभासद सत्यनारायण सेठ, अनुराग पाण्डेय, सुनील  जैकी जायसवाल सतीश मौर्य सूरज पाण्डेय सुधीर राय उद्देश्य जायसवाल मनोज सेठ, गुड्डू, रुपेश चतुर्वेदी जितेंद्र प्रजापति हिंदू युवा वाहिनी के अमित सिंह खजुरा सहित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशाशन भी  हमराहियों के साथ   उपस्थित रही
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        