शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया!5 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन नगरा में BEO रामप्रताप सिंह व अटेवा नगरा के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम BRC नगरा के परिसर में संपन्न हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था – पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना तथा नई पीढ़ी में हरित चेतना का संचार करना।आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर विकासखंड संसाधन केंद्र नगरा पर अटेवा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व संघर्षशील शिक्षकगण के सौजन्य से “एक वृक्ष मां के नाम.2″ व एक वृक्ष अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन (ओपीएस) के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत नगरा BRC परिसर में शिक्षक/शिक्षामित्र तथा आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया। शिक्षकों को पौधों के महत्व, उनकी देखभाल एवं पर्यावरणीय भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर BEO रामप्रताप सिंह ने कहा कि कहा, वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित वातावरण देने का संकल्प है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आज जो पौधे लगाए जा रहे हैं, वे आने वाले वर्षों में फलें-फूलें और पर्यावरण संरक्षण का आधार बनें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष वृक्ष माता के सम्मान में समर्पित करते हुए लगाया गया, ताकि उनका स्नेह और संरक्षण सदैव प्रकृति के रूप में हमारे साथ बना रहे ! अटेवा नगरा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि पर्यावरण केवल हमारी जरूरत नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है। ओपीएस में हम यह मानते हैं कि एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण ही सतत विकास का आधार है। विश्व पर्यावरण दिवस के इस पावन अवसर पर, हम प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हमारे प्रत्येक कदम प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उठें। पुरानी पेंशन (ओपीएस) के नाम अभियान के अंतर्गत उत्तरदायित्व के अंतर्गत हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हम पर्यावरण-संवेदनशील अभियानों में न केवल भाग लें, बल्कि उन्हें दीर्घकालिक सफलता तक पहुँचाएँ। वृक्षारोपण केवल प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारी साझेदारी का प्रमाण है। ”पुरानी पेंशन’’ का सपना है कि हम इस क्षेत्र में एक हरित पट्टी विकसित करें, जिसकी देखरेख अगले पाँच वर्षों तक स्वयं अटेवा करेगी’’, ताकि पौधों की पूर्ण वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। यह पहल हमारी पृथ्वी को हरित और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है! इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,राजीव नयन पांडेय, अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह,दयाशंकर राम, निर्मल वर्मा, अजय श्रीवास्तव, संतराज शर्मा, बच्चा लाल,राजकुमार यादव, निर्भय नारायण सिंह, श्रद्धानंद सिंह,मोहम्मद शब्बीर,राकेश पांडे आदि शिक्षक गण व शिक्षामित्र उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। “साथी एक पेड़ अवश्य लगाएं ” अपने जीवन को सुरक्षित रखने हेतु। अपने बुढ़ापे की लाठी OPS को सुरक्षित करने हेतु।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
