October 30, 2025
IMG-20250607-WA0022

विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

बाराबंकी जनपद के कस्बा रसौली व सुरसंडा गांव में ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार एकता और भाईचारे के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की।

समाजसेवी सरताज आलम उर्फ कल्लू ने सभी को गले लगाकर ईद की बधाई दी। सुरसंडा निवासी रहमान खान ने देश में शांति बनाए रखने की दुआ की। उन्होंने सभी से भाईचारे के साथ रहने की अपील की।

एडवोकेट जव्वाद अहमद ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। पत्रकार शाहीद हुसैन ने नमाज के बाद लोगों से मुलाकात की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

सभी ने एक स्वर में कहा कि भारत भाईचारे का देश है। यहां सभी को एकजुटता के साथ रहना चाहिए।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बूथ 308 में पुष्पांजलि सभा, कार्यकर्ताओं ने किया स्मरण*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *