अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
*भाजपा के लोगो ने योगा आसान करके मनाया योग दिवस*
मेहनगर आजमगढ़
तरवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चौरी बेलहा पी० जी कॉलेज के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में एससी /एसटी आयोग के सदस्य तीजाराम जी (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं भारतीय जनता पार्टी तरवा मंडल के प्रबुद्धजनों एवं महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य, प्रबंधक एवं सहयोगी एवं महिलाएं विद्यालय परिवार के बच्चे बच्चियों ने योगासन में हिस्सा लिया। इस योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक गुरु डाक्टर विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी लोगों ने योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर योगाचार्य ने जीवन तन मन को स्वस्थ रखने का मूल मंत्र भी दिया।
और इसी क्रम में अंत में योगदिवस के समापन के बाद चौरी बेलहा पी०जी० कॉलेज के प्राचार्य डा० सतीश सिंह एवं प्रबंधक प्रभाकर सिंह व संग्राम सिंह और कॉलेज के सहयोगियों के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्धजन, पदाधिकारीगणों, वरिष्ठजनों एवं विशिष्टजनों को अंगवस्त्र भेट कर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में एससी/एसटी आयोग के सदस्य तीजाराम जी (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं भाजपा तरवा मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जी, श्याम कन्हैया सिंह, रामबृक्ष राजभर, राजेश सिंह मिंटू, उदयराज सिंह, वरुण पांडे, दीप नारायण प्रजापति, अजीत सिंह और इसी क्रम में महाविद्यालय परिवार से डा० सतीश सिंह जी प्राचार्य, प्रभाकर सिंह जी महाविद्यालय प्रबंधक, संग्राम सिंह जी, डा० विनोद त्रिपाठी, नारायण सिंह, माया मौर्य, पूनम सिंह, पूजा, राजनाथ सिंह, रामाश्रय राजभर, इत्यादि गणमान्य की मौजूदगी रही ।।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
