October 31, 2025
IMG-20250707-WA0059

आजमगढ़ सगड़ी शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की चाकू से की हत्या ।हत्या कर कमरे में बाहर से जड़ा ताला दोपहर बाद हुई हत्या की जानकारी।112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच कर किया गिरफ्तार।फोरेंसिक टीम ने लिया सेम्पल।

आजमगढ़ सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजन शहीद गांव में बीती रात लगभग 3:00 बजे भोर में शराब के नशे में धुत पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी रोशन जहां उम्र 35 वर्ष लगभग पत्नी नूर आलम चाकू से दोनों हाथ की नस और गर्दन काटकर हत्या कर दी ।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके उपरांत घर में जिस कमरे में दोनों सोए थे ताला बंद कर कर बाहर निकल गया दूसरे कमरे में तीन बच्चे सोए हुए थे ।उनको इस बात की भनक तक ना लगी। सुबह जब बच्चों ने पूछा की अम्मी कहां है तो नूर आलम ने कहा कि वह फूफी के घर जीयनपुर गई हुई है। जीयनपुर में ही बड़ा लड़का इमरान गया हुआ था उसने जब अपने बुआ से पूछा तो उसने कहा कि यहां तो नहीं आई है घर पर होगी। घर भाग कर लोग आए तो घर का तालाब बंद था। ताला को तोड़ा गया दोपहर लगभग 1:00 बजे तब जानकारी हुई थी उसकी हत्या कर दी गई है। किसी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया ।बाद में कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरी जांच पड़ताल की और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने मौके का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और मौके से ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान चारों बच्चे और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था ।जबकि मृतक का पति मुंबई में रहकर कोई जब करता था और शराब का आदी था आए दिन उससे झगड़ा मारपीट किया करता था कई बार गांव के सभ्रांत लोगों ने इसकी पंचायत कराई थी पर मामला बना नहीं। चार दिन पहले मुंबई से आए पति ने रविवार की रात्री में पुनः शराब पीकर पत्नी के मना करने पर उसकी हत्या कर दी ।पूरा गांव स्तब्ध है और काफी गरीबी हालत में वह अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करती रही। सास और ससुर पहले ही मृत्यु हो गई है। पांच भाई में यह छोटा था और सबसे पांचो भाई अलग रहते थे। इस संबंध में कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया बाकी तथ्यों की जांच की जा रही है।

See also  उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला इकाई आजमगढ़ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो अलग-अलग 9 सूत्रीय और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने,

*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *