 
                आजमगढ़ सगड़ी शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की चाकू से की हत्या ।हत्या कर कमरे में बाहर से जड़ा ताला दोपहर बाद हुई हत्या की जानकारी।112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुंच कर किया गिरफ्तार।फोरेंसिक टीम ने लिया सेम्पल।
आजमगढ़ सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजन शहीद गांव में बीती रात लगभग 3:00 बजे भोर में शराब के नशे में धुत पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी रोशन जहां उम्र 35 वर्ष लगभग पत्नी नूर आलम चाकू से दोनों हाथ की नस और गर्दन काटकर हत्या कर दी ।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके उपरांत घर में जिस कमरे में दोनों सोए थे ताला बंद कर कर बाहर निकल गया दूसरे कमरे में तीन बच्चे सोए हुए थे ।उनको इस बात की भनक तक ना लगी। सुबह जब बच्चों ने पूछा की अम्मी कहां है तो नूर आलम ने कहा कि वह फूफी के घर जीयनपुर गई हुई है। जीयनपुर में ही बड़ा लड़का इमरान गया हुआ था उसने जब अपने बुआ से पूछा तो उसने कहा कि यहां तो नहीं आई है घर पर होगी। घर भाग कर लोग आए तो घर का तालाब बंद था। ताला को तोड़ा गया दोपहर लगभग 1:00 बजे तब जानकारी हुई थी उसकी हत्या कर दी गई है। किसी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया ।बाद में कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरी जांच पड़ताल की और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने मौके का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और मौके से ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान चारों बच्चे और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था ।जबकि मृतक का पति मुंबई में रहकर कोई जब करता था और शराब का आदी था आए दिन उससे झगड़ा मारपीट किया करता था कई बार गांव के सभ्रांत लोगों ने इसकी पंचायत कराई थी पर मामला बना नहीं। चार दिन पहले मुंबई से आए पति ने रविवार की रात्री में पुनः शराब पीकर पत्नी के मना करने पर उसकी हत्या कर दी ।पूरा गांव स्तब्ध है और काफी गरीबी हालत में वह अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करती रही। सास और ससुर पहले ही मृत्यु हो गई है। पांच भाई में यह छोटा था और सबसे पांचो भाई अलग रहते थे। इस संबंध में कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया बाकी तथ्यों की जांच की जा रही है।
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        