 
                शिव कुमार की रिपोर्ट
नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर चट्टी बरसात के मौसम में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। तियरा हैदरपुर जाने वाली पक्की सड़क पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। इससे आवागमन बाधित होता है। यह समस्या स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। मलप हरसेनपुर चट्टी एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बाजार है। यहां से कई गांवों के लोग जुड़े हुए हैं। जलभराव की समस्या से मलप हरसेनपुर, घोघरा, निकासी और तियरा हैदरपुर सहित कई गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। प्रभावित गांवों के निवासियों ने संपर्क मार्ग के उचित निर्माण की मांग की है। इस समस्या के समाधान से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सकेगी।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        