शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया: नगरा शिक्षक संकुल बैठक* कार्यवृत्त आज दिनांक 19-11-2024 कों न्याय पंचायत *नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक ” प्रा०वि०-जेठवार” पर* आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आज की बैठक में उपस्थित कम्पोजिट उच्च प्रा०वि० के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी ने मिलकर प्रार्थना “ऐ मालिक तेरे बन्दे हम”का गायन किया । उस के बाद मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई। निपुण भारत मिशन की अकादमिक बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग के अंतर्गत छात्रों के शैक्षिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत छात्रों पर कार्य करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पीयर लर्निंग, संदर्शिका, कार्यपुस्तिका निर्देशिका का कक्षा- कक्ष में क्रियान्वयन ,उत्कृष्ट टी०एल०एम०के विकास के उपयोग पर चर्चा ।प्रा०वि० – विश्वनाथपुर(देवरिया) जय प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। एकेडमिक वर्ष 2024 -25 की रणनीति,प्रभावी शिक्षण योजना, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने पर चर्चा इंद्रजीत यादव संकुल शिक्षक ने भी कुछ बिंदु पर सुझाव दिए। निष्कर्ष एवं संकलन के अंतर्गत सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर मजहर आलम अंसारी,अवधेश सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,संतोष यादव,अमित कुमार पांडेय,नरेंद्र कुमार सिंह,रामनिधि राम,अशोककुमार राम,विजय शंकर यादव,जितेंद्र सिंह,अरुणकुमार मौर्य,शशिकांत सक्सेना,आदि शिक्षक रहे। बैठक के अंत में प्रा० वि०-जेठवार के मानती देवी प्र० प्रधानाध्यापक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक संकुलों द्वारा *डी०सी०एफ०* भरा गया। *राष्ट्रगान के* साथ आज की संकुल बैठक का समापन हुआ।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त