 
                जनपद मऊ के मधुबन तहसील अंतर्गत मधुबन नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1 उफरौली में काली माता का पूजा वैदिक मंत्रों के साथ  पूर्व की तरह  किया गया जिसमें आसपास के लोग और ग्रामीण के सभी लोग माताएं बहने मौजूद रहे काली माता का पूजा हर साल की भात इस साल भी धूमधाम से हुआ जिसमें मधुबन नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आरती मल्ल के पति प्रशांत मल्ल उर्फ गणेश मल्ल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मधुबन सभासद निलेश मल्ल सभासद प्रवीन मल्ल  सभासद अखिलेश राज सभासद लाल बहादुर मल्ल सभासद शिवशरण मल्ल अन्य लोग मौजूद रहे ,प्रशांत मल्ल उर्फ गणेश मल्ल ने हवन-पूजन में भी भाग लिया जिसमें कई सभासद भी भाग लिए जिसमें  प्रमुख रूप से निलेश राज और अन्य ग्रामीण सम्मिलित हुए
वही अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि काली माता का पूजा सभी के लिए पूजयनीय होता है इसलिए धूमधाम से मनाया जाना चाहिए जो हमारी श्रद्धा हुई सेवा हुई हमारे नगर पंचायत के लोग हमेशा करते रहेंगे और करते आए हैं वहीं निलेश मल्ल सभासद वार्ड नंबर 1 ने पूरा सहयोग के साथ पूजा को संपन्न कराया जिसमें साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया गया ब्यूरो रिपोर्ट सुपरफास्ट न्यूज़ मऊ
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        