 
                *नकली मिठाई का हब बना मधुबन*
*हर दूकान सजी है नकली मिठाई से धड़ल्ले से चल रहा है कारखाना*
*सब बिके हैं स्वास्थ्य बिभाग हो या तहसील हो या थाना*
म ऊं जनपद की सबसे चर्चित जगह मधुबन जो आजादी के महासंग्राम में अपनी अग्रणीय भुमिका से ब्रितानिया हूकुमत की जड़ें हिला दिया था। आजकल नकली मिठाई का हब बनकर चर्चित हो गया है। जिसको जितनी मिठाई की आवश्यकता है उपलब्ध हो जायेगी।मिठाई विक्रेता धड़ल्ले से नकली मीठा खुलेयाम बेच रहे हैं।उनका कहना है जब नकली कारखाना अधिकारीयों की मिली भगत से खुलेयाम चल रहा है तो हम बेच क्यों नहीं सकते।उनका सवाल वाजिब भी है मधुबन बाजार में दिन रात नकली मिठाई जो स्वाथ्य के लिए जान लेवा साबित हो रही है बनाई जा रही है सड़ांध भरे कूडाकचरा से पटी जगह पर मधुबन के भैरोपुर मोड़ से उत्तर तरफ आस्था हास्पीटल वाली गली, भगवती सिनेमा हाल के पीछे बे खौफ चल रहा है कारखाना।बताया जा रहा है की शाम होते ही तमाम चार पहिया बाहनो से नकली मीठा बलिया केण नगला बिल्थरारोड सिकन्दर पुर मनियर के अलावा रसड़ा म ऊ जनपद के सभी बाजारों में सप्लाई देते हैं।
इसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य बिभाग, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन को है तथा जिले के आला अधिकारीयों को है लोग बताते हैं की इस कारखाना पर कभी कोई जांच पड़ताल नहीं करता कारण है सारे अधिकारीयों को माहवारी रकम मिल जाती है।
मधुबन बाजार के मिठाई दुकानदारों से हर माह स्वास्थ्य। विभाग के अधिकारी  माहवारी वसूलते हैं।बदले में मानव समाज के बीच नकली जानलेवा मिठाई बेचने का परमिशन दे रखे है! स्थानीय लोगों का कहना है कि अकस्मात छापा पड़ जाते तो बहुत बड़े रैकेट का खुलासा होगा जो नकली मिठाई को हर चट्टी चौराहा , बाजारों में सप्लाई करते हैं। अगर समय रहते जिला प्रशासन ने जनहित में खड़ा कदम नहीं उठाया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        