 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
पालकी यात्रा में बाबा को अपलक निहारते रहे शिवभक्त
भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट मेंहनगऱ द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा
मेंहनगर/आजमगढ़। लगातार हो रही रिम-झिम बारिश के बीच सावन माह के आखिरी सोमवार को मेंहनगर के लखरांव पोखरा स्थित महादेव मंदिर से बाबा महाकाल की पालकी यात्रा भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट मेंहनगर द्वारा निकाला गया। पालकी यात्रा में बाबा का भव्य स्वरूप देखकर भक्त निहाल हो उठे, बाबा के भाव भंगिमा देखकर भक्तगण उन्हें अपलक निहारते रहे। बैंड-बाजा और बाबा के गीतों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा में पीछे-पीछे शिवभक्त चल रहे थे और देखते-देखते पूरा नगर शामिल हो उठा। अपने-अपने छतों से बच्चे-बुजुर्ग, महिलाएं सभी यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर फूलों वर्षा कर रही थी। पालकी यात्रा लखरांव पोखरा महादेव मंदिर से निकला और बड़ी मिल, शीतला माता मंदिर, सोरहे बाबा, लाहौरी माता मंदिर, निरंजन कुटी ख़ाकी बाबा मंदिर, काली माता, जयनगर चौराहा पेट्रोल पंप, कुकुहा पोखरा शमशान वासी महादेव मंदिर, प्रभा पोखरा पाताल पूरी महादेव मंदिर से मोड़ गोला बाजार होते हुए पुनः लखरांव पोखरा महादेव मंदिर पर समापन हुआ। लगातार ऊं नमः शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा नगर क्षेत्र गुजांयमान हो उठा।
प्रसाद प्राप्त कर दशनार्थी धन्य हो रहे थे। यात्रा के पीछे पीछे पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्रस्टी महेंद्र मौर्य ने कहाकि हर बार सावन में पालकी यात्रा निकाली जाती है, जो पूरे नगरक्षेत्र का भ्रमण करती है ताकि पूरा मेंहनगर क्षेत्र खुशहाल रहे।
यात्रा को सफल बनाने में महेंद्र मौर्य, आर्यकमल बर्नवाल, जगदीश मौर्य, राधेश्याम जायसवाल, डबलू पाण्डे, राजू मद्धेशिया, प्रमोद आर्य, शशिकांत सेठ, संतोष उर्फ गुड्डू मोदनवाल, सोनू माली, दिनेश मौर्य, विजेंद्र कुमार मौर्य,दीना मोदनवाल, विकास जायसवाल, शारदा उर्फ जैकी जायसवाल, सूरज गोंड, दुर्गेश जायसवाल, सागर सेठ, दीपक जायसवाल, शेरू मद्धेशिया, हर्षित सेठ, आशीष माली, धनंजय गोंड, आदर्श सेठ, विंध्याचल ताम्रकार, सोनू गोंड, चंदन गोंड आदि शामिल रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        