October 31, 2025
IMG-20250804-WA0037

अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट

पालकी यात्रा में बाबा को अपलक निहारते रहे शिवभक्त

भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट मेंहनगऱ द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा

मेंहनगर/आजमगढ़। लगातार हो रही रिम-झिम बारिश के बीच सावन माह के आखिरी सोमवार को मेंहनगर के लखरांव पोखरा स्थित महादेव मंदिर से बाबा महाकाल की पालकी यात्रा भारत माता चैरिटेबल ट्रस्ट मेंहनगर द्वारा निकाला गया। पालकी यात्रा में बाबा का भव्य स्वरूप देखकर भक्त निहाल हो उठे, बाबा के भाव भंगिमा देखकर भक्तगण उन्हें अपलक निहारते रहे। बैंड-बाजा और बाबा के गीतों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा में पीछे-पीछे शिवभक्त चल रहे थे और देखते-देखते पूरा नगर शामिल हो उठा। अपने-अपने छतों से बच्चे-बुजुर्ग, महिलाएं सभी यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर फूलों वर्षा कर रही थी। पालकी यात्रा लखरांव पोखरा महादेव मंदिर से निकला और बड़ी मिल, शीतला माता मंदिर, सोरहे बाबा, लाहौरी माता मंदिर, निरंजन कुटी ख़ाकी बाबा मंदिर, काली माता, जयनगर चौराहा पेट्रोल पंप, कुकुहा पोखरा शमशान वासी महादेव मंदिर, प्रभा पोखरा पाताल पूरी महादेव मंदिर से मोड़ गोला बाजार होते हुए पुनः लखरांव पोखरा महादेव मंदिर पर समापन हुआ। लगातार ऊं नमः शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा नगर क्षेत्र गुजांयमान हो उठा।
प्रसाद प्राप्त कर दशनार्थी धन्य हो रहे थे। यात्रा के पीछे पीछे पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्रस्टी महेंद्र मौर्य ने कहाकि हर बार सावन में पालकी यात्रा निकाली जाती है, जो पूरे नगरक्षेत्र का भ्रमण करती है ताकि पूरा मेंहनगर क्षेत्र खुशहाल रहे।

यात्रा को सफल बनाने में महेंद्र मौर्य, आर्यकमल बर्नवाल, जगदीश मौर्य, राधेश्याम जायसवाल, डबलू पाण्डे, राजू मद्धेशिया, प्रमोद आर्य, शशिकांत सेठ, संतोष उर्फ गुड्डू मोदनवाल, सोनू माली, दिनेश मौर्य, विजेंद्र कुमार मौर्य,दीना मोदनवाल, विकास जायसवाल, शारदा उर्फ जैकी जायसवाल, सूरज गोंड, दुर्गेश जायसवाल, सागर सेठ, दीपक जायसवाल, शेरू मद्धेशिया, हर्षित सेठ, आशीष माली, धनंजय गोंड, आदर्श सेठ, विंध्याचल ताम्रकार, सोनू गोंड, चंदन गोंड आदि शामिल रहे।

See also  अवैध कटान जोरो पर जिम्मेदार मौन* *जुर्माना के नाम पर खानापूर्ति ठोस कार्रवाई न होने से वन माफियाओं के हौसले बुलंद*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *