October 31, 2025

*ब्यूरो चीफ*

*शुभम् कुमार बाराबंकी*

*नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व समाज का के लिए प्रेरणा स्रोत बने शिवांश नंदन*

….कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो ये किसी शायर का शेर शिवांश नंदन पर फिट बैठता है मध्यमपरिवार में जन्मे बारांबकी लक्ष्मणपुरी कालोनी के रहने वाले शिवांश नंदन ने हाई स्कूल में 93.8 और इंटर में 90.6 और अब दूसरी बार में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर राममनोहर लोहिया जैसे संस्थान पहुंच कर समाज के साथ माता पिता का नाम रोशन कर लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है

….बातचीत के दौरान शिवांश नंदन ने बताया कि मेरी पहले से ही इच्छा थी कि कुछ अलग करके दिखाना है साथ ही बताया कि मन में लगन और लक्ष्य सामने हो तो कुछ भी असंभव नहीं है अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों के साथ अपनी बहन व दोस्तों को देते है शिवांश नंदन ने इस सफलता से जहां अपने समाज व जिले का गौरव बढ़ाया है वहीं शिवांश नंदन की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 24 व स्थापना दिवस 2 अक्टूबर 2024 को आजमगढ़ जनपद के मेहनगर तहसील इकाई के आयोजकत्व में तरवा विकासखंड के सभागार में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *