October 30, 2025
20250826_185657

,जनपद मऊ के मधुबन तहसील अंतर्गत कुर्क दो मंजिला मकान का प्रशासन के आदेश पर खुला ताला राजू जायसवाल पुत्र छेदीलाल जायसवाल निवासी ग्राम हिराजपट्टी, परगना नत्थूपुर, थाना व तहसील मधुबन जनपद मऊ द्वारा दाखिल प्रत्यावेदन दिनांक 14.11.2024 स्वीकार करते हुए कुर्की आदेश दिनांक 06.09.2024 निरस्त किया जाता है। प्रभारी निरीक्षक, थाना घोसी को निर्देशित किया जाता है कि राजू जायसवाल पुत्र छेदी जायसवाल निवासी रईसा, थाना कोपागंज हाल पता सा० बहरामपुर, थाना मधुबन, जनपद मऊ नीलम पत्नी संजय जायसवाल के नाम मौजा हिराजप‌ट्टी, तहसील मधुबन, जनपद मऊ स्थित गाटा संख्या 30 रकबा 0.020हे० व उक्त भूमि पर निर्मित दो मंजिला मकान रकबा 0.0096 हे0 को उसके स्वामी के पक्ष में अवमुक्त किया जाता है आदेश की प्रति प्रभारी निरीक्षक, थाना घोसी, तहसीलदार/उप जिला मजिस्ट्रेट, मधुबन एवं पुलिस अधीक्षक, मऊ को भेजी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट सुपरफास्ट न्यूज़ मऊ

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  जननी - जनक महोत्सव का हुआ आयोजन, पितृपक्ष में जीवित माता - पिता की हुई पूजा - अर्चना*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *