शिव कुमार की रिपोर्ट
बलिया: नगरा ब्लॉक के अंतर्गत देवढ़िया ग्राम सभा में अधूरे विकास कार्यों ने बारिश के मौसम में ग्राम पंचायत की लापरवाही उजागर कर दी है। गांव में जलभराव और कीचड़ से रास्ते बदहाल हैं। ऐसे में बीमार बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
गांव के रामकृपाल की बहन आरती देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उन्हें खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस्ती में करीब 15 घर हैं और यह आबादी मुख्य सड़क से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद यहां आज तक सड़क नहीं बनी, जिससे लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही में भी दिक्कत आती है।
स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बारिश के दिनों में रास्ते में कीचड़ और जलभराव से हालात और भी खराब हो जाते हैं। वाहनों का घर तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है, जिसकी वजह से मरीजों को खाट या गोद में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है – ग्राम पंचायत या फिर संबंधित विभाग के अधिकारी? इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
