October 29, 2025
IMG-20241023-WA0004

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया
12460 बैच के शिक्षकों का अक्टूबर का वेतन‌ देने का‌आदेश जारी
प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रयास रंग लाया

बलिया।बेसिक शिक्षा परिषद के 12460 के नवनियुक्त अध्यापकों ‌का प्रथम वेतन निकालने कवायत में लगे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को और उन शिक्षकों को मिली सफलता,आखिर कार दीपावली पूर्व वेतन मिल जाने की इच्छा सफलीभूत हुई ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से क ई बार मिलकर उन शिक्षकों के घर भी दीपावली मननी चाहिए उनके घर दीपावली नहीं होगी तो हम लोगों का वेतन मिलने का कोई मतलब न है। इत्यादि तर्क देकर संगठन दिन-रात इस कार्य में लगा था कि उनको वेतन जल्दी से जल्दी कैसे मिल जाय।आदेश होने पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अपने साथी पदाधिकारियों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आफिस में जाकर उनका मूंह मीठा कराया/मिष्ठान खिलाया।वेतन का आदेश जारी होने से उन शिक्षकों में बहुत खुशी है।जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहाकि जिन शिक्षकों का वेतन जन्मतिथि के दुरुस्य न होने से अभी नहीं निकल सकाहै उस तकनीक को दुरुस्त कराकर शेष शिक्षकों ‌का वेतन भी शीघ्र जारी कराया जायेगा।जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सम्बन्धित बाबु राजन बाबु को भी काम के घंटो‌के अतिरिक्त समय देकर काम जल्दी करने के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के साथ जिलामंत्री डॉ॰ राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त,सैफुद्दीन,सुशील चौबे,राधेश्याम पाण्डेय,अशॊक यादव,अवधेश प्रसाद,बलवन्त सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  निःशुल्क सुन्दरकांड वा हनुमान चालीसा की पुस्तके वितरण किया
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *