
*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*बाराबंकी से लगभग 70000 से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे काशीराम स्मारक स्थल लखनऊ: आर पी गौतम*
बाराबंकी: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में देश में सामाजिक परिवर्तन के महानायक, करोड़ों दलितों, उपेक्षित वंचितो एवं पिछड़ों के मसीहा, ds4, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन समाज के लोगों में हुक्मरान बनने की चाहत पैदा करने वाले, बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब के आदर सम्मान में उनके 19 वे परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा सुमन अर्पित विशाल जन समारोह दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को मान्यवर श्री काशीराम जी स्मारक स्थल पुरानी जेल रोड बांग्ला बाजार लखनऊ में किया जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए बाराबंकी जनपद के सभी छोटे बड़े पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एक महीने से लगातार गांव गांव घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क किया गया है, उपरोक्त विशाल राज्यव्यापी समारोह की मुख्य अतिथि देश के करोड़ों करोड़ों, बहुजनों की आवाज उनके मान, स्वाभिमान सम्मान की सजग प्रहरी, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती जी है। बहुजन समाज के लोग मान्यवर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अपनी नेता को सुनने, 2027 में उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बसपा की सरकार बनाने के लिए बाराबंकी प्रत्येक विधानसभा से दस दस हजार समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारी बहुजन चिंतक, पार्टी समर्थक, किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिलाएं लखनऊ जाने के लिए तैयार है। बहुजन समाज पार्टी का जिले में कोई विधायक, सांसद बड़ा नेता नहीं है उसके बावजूद बहुजन समाज के लोग अपने साधन से स्वयं वाहन किराए पर लेकर लखनऊ पहुंचने की तैयारी कर चुके हैं।बहुजन समाज के लोगों में पार्टी व मान्यवर श्री कांशीराम जी, मान्य सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के प्रति जो अटूट विश्वास एवं लगाव है उसका परिणाम 9 अक्टूबर को लखनऊ में देखने के लिए बाराबंकी जिले के गांव गांव से हजारों वाहन, मोटरसाइकिल बस से बहुजन समाज के लोग लखनऊ जाएंगे, 9 अक्टूबर को बाराबंकी से लेकर लखनऊ की सड़कों पर बहुजन समाज के लोगों का जोश, उत्साह, आत्मविश्वास दिखाई देगा ,पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों मे कार्यक्रम को सफल बनाने, के लिए एक माह तक जनसंपर्क किया गया है उस तैयारी से लगभग 70000 लोग केवल बाराबंकी से कांशीराम स्मारक लखनऊ पुरानी जेल रोड जाएंगे।उक्त जानकारी आर पी गौतम ने दी।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*