अस्पताल में मरीजों को घटाया खाना देने का मामला बना चर्चा का विषय
खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां
रात दिन विवादों में घिरे बिजनौर जिला अस्पताल से आए दिन नई-नई तस्वीर सामने आती रहती है।वही बृहस्पतिवार को एक और नया मामला सामने आया है।जहां महीनों से जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने अस्पताल स्टाफ पर घटिया खाना देने का आरोप लगाया है। मरीज तीमारदारों का कहना है कि घटिया उबला हुआ खाना देने के साथ-साथ भरपेट खाना नहीं दिया जाता और शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।दरअसल बिजनौर जिला अस्पताल आए दिन विवादों में रहता है। साल भर के 12 महीनों में शायद ही कोई महीना ऐसा होता है। जिसमें अस्पताल में कोई नया मामला सामने ना आए सामाजिक लोगों को मानना है। कि मेडिकल कॉलेज बनने के बावजूद भी जिला अस्पताल राम भरोंसे चल रहा है। अस्पताल में मूलभूत सेवाओं से भी गरीब लोग महरूम हैं। बिजनौर स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य इस कदर बिगड़ा हुआ है कि शिकायत सुनने वाले अधिकारी आंखें मूंदे बैठे है। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती ये महिला ईश्वरी देवी है। पैर फ्रैक्चर होने के बाद महीनो पहले महिला ईश्वरी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एक डॉक्टर द्वारा उसका केस बिगाड़ दिया गया। जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। पैसों की तंगी से जूझ रही महिला ईश्वरी देवी ने रोते हुए बताया कि उसे भरपेट अस्पताल में खाना भी नहीं दिया जा रहा महिला के पति मुनेन्द्र चौधरी ने इस मामले में सीएमएस तथा प्रिंसिपल ऑफिस में भी शिकायत की लेकिन शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले में पीड़ित ने अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।
संवाददाता यासिर शम्सी।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी के लक्ष्मर बजहा स्थित सीटी हॉस्पिटल में कथित चिकित्सकीय लापरवाही से एक महिला की मौत के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। डॉ. अंबेडकर
- समाचारJanuary 23, 2025बाराबंकी में मां विद्यावती नवदुर्गा मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह* *लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ जयकारों से गूंज पूरा इलाका*
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- समाचारJanuary 23, 2025बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त