*ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*सीएचसी में मरीजों की भरमार डाक्टरों की कमी सेमो की मेहरबानी*
रामसनेही घाट बाराबंकी
सीएचसी बनी कोडर में डेंगू, मलेरिया जैसे लगभग सात सौ के पार मरीजों की लम्बी कतारें लगती है सुबह से तीन बजे तक डाक्टर अपनी कुर्सी से हिलना भी भुल जाते हैं वहीं पर डाक्टर राईश खान डाक्टर रमेश डाक्टर महिला नगमा केवल तीन ही डाक्टर मरीजों को देखते है बाकी के डाक्टर सेमो महोदय ने छुट्टी दे रक्खा है या फिर डाक्टर अधीक्षक अमरेश कुमार वर्मा की कड़ी मेहनत से मरीजों को काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है वहीं पर कुछ डाक्टरों ने अधीक्षक की छवि धुमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जैसे कि डाक्टर हरिशंकर सर्जन महिला डेन्टल डॉ श्वती श्रीवास्तव डॉ अनूप सैनी सीएचसी रामसनेही घाट में महिला डाक्टर निधि सर्जन के ट्रांसफर होने से मरीजों को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है जो गरीबो का आप्रेशन यहां पर होता था सो अब प्राइवेट में अच्छे तरह से ठगे जाते यह सब सेमो महोदय का खेल है क्या मंत्री महोदय अस्पताल को नहीं चेक कर सकते और सेमो से अच्छे डॉक्टर रामसनेही घाट में लाकर जनता को अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं कोई भी डाक्टर अच्छा कार्य करता है उसका ट्रांसफर हो जाता है जो डॉ कभी कभार आते है उसके लिए कोई जांच नहीं होती न उन्हें कोई पुछता है इसके पीछे क्या बात है यह डा सेमो ही जान सकते हैं
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
