December 10, 2024
IMG-20241127-WA0100

शिवकुमार की रिपोर्ट

बलिया।नगरा आज दिनांक 26-11-2024 को सरकार के द्वारा आदेशित व निर्देशित क्रम में प्रत्येक माह सम्पन्न की जाने वाली BEO ~HM मीटिंग के अनुक्रम में शिक्षा क्षेत्र नगरा, की आयोजित मीटिंग , स्थान ~ आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई मे बीईओ परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक नगरा के आमंत्रण मैरिज हाल पर बीईओ रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बीईओ आरपी सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि प्रिंट रिच मैटेरियल का उपयोग नियमित रूप से शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में किया जाए। स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्विटी के अन्तर्गत सेल्फ स्टीम रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा की प्रशिक्षण पर चर्चा किए। 29 और 30 नवंबर को नैट तथा 4 दिसंबर को नैस की होने वाली परीक्षाओं के शत—प्रतिशत सफलता हेतु छात्र—छात्राओं को परीक्षा पूर्व अभ्यास कराया जाए । उन्होंने अपने निर्देशन में कहा कि यूनीफॉर्म अपलोड, डीoवीoटीo पेडेंसी, टीoआरoजीo फीडिंग, कायाकल्प, खेल ग्रांट डीoसीoएफo, एमOडीOएमo, इको- कलब फार मिशन, विद्यालय मे उपलब्ध भूमि पर चर्चा कर दिए निर्देश विद्यालय में शिक्षक डायरी का नियमित प्रयोग आदि विषयो पर विशेष चर्चा की गई। ARP संजय यादव ने निपुण् एनoएoटीo (NAT)29,30 नवंबर 2024 परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP अजीत यादव ने नैस (NAS) परीक्षा सर्वे 04 दिसंबर 2024 के संदर्भ में एक एक बिंदु पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP दयाशंकर राम ने परख ऐप के प्रयोग सम्बंधित तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा किए , ARP पर्यावरणविद शैलेंद्र यादव ने इकोक्लब फार मिशन SMC मीटिंग माता ओरिएंटेशन पर चर्चा किए। ARP वीरेंद्र यादव ने निपुण असेसमेंट टेस्ट डीएलएड छात्रों के द्वारा किये जा रहे निपुण असेसमेंट के नवीन प्रावधानों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए। इस मौके पर शिक्षा -क्षेत्र नगरा के सभी प्रधानाध्यापक गण रहे मौजूद । अंत में राष्ट्रगान के साथ मीटिंग की समापन की घोषणा कर आरपी सिंह ने किए । आये हुए सभी प्रधानाध्यापक शिक्षकों का आभार भी ब्यक्त किये।

See also  जिला आजमगढ़ थाना बिलरियागंज क्षेत्र की घटना है l

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *