
बाराबंकी ( ) 27 नवंबर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वक कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने आज अपने सिविल लाइन आवास पर “पुशप” गेम में 1 मिनट में 134 पुशप लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे नाम दर्ज कर जनपद का नाम रोशन करने वाले विधानसभा रामनगर के ग्राम कटका निवासी संघर्षशील खिलाड़ी बृजेश कुमार को गुलदस्ता अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित कर निरंतर कामयाबी हासिल करते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान कर खेल में उपयोग होने वाली किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए आस्वस्थ करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सदैव खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहने के साथ खिलाड़ियों की जरूरतो को समझते हुए उनके लिए हर सुविधाओं मुहैया कराने का काम करते रहे हैं समाजवादी पार्टी सभी खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए हमेशा खड़ी है जिस भी खिलाड़ी को कोई भी जरूरत महसूस होती है पार्टी हमेशा उसकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करती है और जब-जब समाजवादी सरकार बनी है खिलाड़ियों की सुख सुविधा के लिए तमाम कार्य किए हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, प्रशिक्षक असद साजिद, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, वरिष्ठ पदाधिकारी अन्नू पंडित, आकाश यादव, सुरेश चंद्र गौतम, हाजी जाहिद, हसमत अली, वैभव सैनी आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।